AMETHI UPDATE : पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लगन के साथ गांव के समग्र विकास की दिशा में कार्य करें ग्राम प्रधान – जिलाधिकारी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत विकासखंड संग्रामपुर के समस्त ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिव व लेखपालों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड संग्रामपुर के सभी ग्राम प्रधानों से एक-एक करके उनके द्वारा अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के संबंध में जानकारी ली गई।
इसके साथ ही गांव के विकास के लिए और क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं तथा ग्रामीण स्तर पर समस्याओं के निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए कि आप लोग अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में ग्राम स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक करें तथा उसमें गांव के विकास के संबंध में कराए जाने वाले कार्यों को लेकर कार्य योजना बनाएं एवं उसी के अनुसार गांव में कार्य कराएं।
उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी, निष्ठा व लगन के साथ गांव के समग्र विकास की दिशा में आप लोग कार्य करें जिससे आपका गांव विकसित गांव बन सके। शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को दिलवाएं चाहे आवास हो, पेंशन हो, राशन कार्ड, उज्जवला गैस कनेक्शन एवं अन्य योजनाएं हो उनका लाभ सभी पात्र लोगों को मिले यह भी आप सभी लोग सुनिश्चित कराएं।
इसके साथ ही वर्तमान में कई सारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसमें स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आप अपनी ग्राम पंचायत में सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में अनिवार्य रूप से कराएं कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता न रहने पाए।
संचारी रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें गांव में साफ सफाई रखें, हीटवेव से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दें गर्मी के मौसम को देखते हुए अमृत सरोवर व तालाबों में पानी भरवाए। आगामी वृक्षारोपण के लिए भूमि का चिन्हांकन कर लें तथा वहां पर अच्छे तरीके से वृक्षारोपण करवाएं, गौशालाओं में गोवंशों के लिए हरा चारा, भूसा, स्वच्छ पेयजल आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं, चारागाह की भूमि पर हरे चारे की बुवाई कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग गांव के प्रथम नागरिक हैं गांव की मूलभूत समस्याओं से आप लोग पूरी तरह भिज्ञ हैं उन समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्य करें।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने सभी पंचायत सचिवों और लेखपालों को निर्देश दिए कि आप लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझें, गांव के विकास के क्षेत्र में कार्य करें तथा गांव में छोटी-मोटी समस्याओं का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं।
कार्यशाला के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी, खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर सहित विकासखंड संग्रामपुर के समस्त ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, लेखपाल सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी ने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पोषण पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर से पोषण रथ एवं पोषण रैली को हरी झंडी दिखाते हुये रवाना किया गया। रैली में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा प्रतिभाग करते हुये तख्ती स्लोगन, पोषण नारों के माध्यम से जनसामान्य को जागरुक किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार ने पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत “सातवां पोषण पखवाड़ा” लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य कुपोषण को समाप्त करना और समाज के संवेदनशील वर्गों के लिए पोषण के परिणामों में सुधार लाना है।
यह अभियान 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा और इसमें विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जैसे कि स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, कुपोषण का प्रबंधन करना और पोषण ट्रैकर के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
यह एक राष्ट्रीय पहल है जिसमें सरकारी विभागों, स्थानीय समुदायों और विभिन्न संगठनों की भागीदारी से बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और किशोरियों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविकायें उपस्थित रहीं।