World Homeopathy Committee :जयंती पर डॉक्टर हैनीमैन की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
1 min read
REPORT BY GAURAV AWASTHI
RAEBARELI NEWS।
इंटेलेक्चुअल होम्योपैथिक ऑब्जेक्टिव सोसाइटी द्वारा विश्व होम्योपैथिक दिवस एवं होम्योपैथी के जनक डॉ क्रिश्चियन सैमुअल हैनीमैन के 270 वां जन्मदिवस सुपर मार्केट स्थित हैनीमैन पार्क में धूमधाम से मनाया गया। संस्था के सचिव डॉ राजीव सिंह की अगुवाई में चिकित्सकों ने हैनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धाभाव अर्पित किए।
सचिव डॉ राजीव सिंह ने डॉक्टर हैनीमेन को याद करते हुए उन्हें एक महान चिकित्सक के साथ-साथ एक संत की संज्ञा की प्रदान की। कोषाध्यक्ष डॉ सुनील त्रिवेदी ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति रोग का जड़ से इलाज करती है। इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है । वैज्ञानिक सलाहकार डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा सर्व सुलभ है इसके माध्यम से स्वस्थ रहा जा सकता है।
इस मौके पर मीडिया प्रभारी डॉ आशीष श्रीवास्तव उपाध्यक्ष डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ विवेक गुप्ता, डॉ क्रांति कुमार सिंह , डॉ के सी चौधरी, डॉ पवन वर्मा, डॉ अमर शुक्ला ,डॉ आनंद वर्मा ,डॉ मनीष श्रीवास्तव ,डॉ सुशील कुंडा, अनिकेत श्रीवास्तव, अमन जोशी उपस्थित रहे।
जर्मनी की वर्ल्ड होम्योपैथी समिट में सम्मानित होंगे डाॅ रमेश श्रीवास्तव
होम्योपैथी के जनक डॉ सैमुअल क्रिश्चियन फेडरिक हैनीमेन की जयंती एवं अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक दिवस पर जर्मनी में 10 अप्रैल को आयोजित वर्ल्ड होम्योपैथी समिट में जनपद के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक एवं इंटेलेक्चुअल होम्योपैथिक ऑब्जेक्टिव सोसाइटी ( आईएचओएस) के अध्यक्ष डाॅ रमेश श्रीवास्तव को होम्योपैथी के सर्वोच्च चिकित्सा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। समिट में प्रतिभाग के लिए डाॅ श्रीवास्तव सोमवार को जर्मनी रवाना होंगे।
समिट में प्रोफेसर डॉ डारली डी एफ बुची( ब्राजील) , प्रो रोनाल्ड मूरे (यूके), डॉ पोर्शीया बर्नर्ब्लट (अमेरिका), डॉ बर्नार्ड (नीदरलैंड) डॉ विश्वना मैरिनकोविक (साइबेरिया ),प्रो लियोनी बलेनो (ब्राज़ील), प्रो लोरी ग्रासमैन (यू एस ए), डॉ नीतीश चंद्र दुबे ( इंडिया) सहित दुनिया के 25 देशों के प्रमुख होम्योपैथिक चिकित्सक जर्मनी पहुंच रहे हैैं। डाॅ श्रीवास्तव जर्मनी समिट के अतिरिक्त फ्रांस व स्विट्जरलैंड में भी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
जर्मनी रवाना होने से पहले डॉ रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि होम्योपैथी ही एकमात्र चिकित्सा प्रणाली है जो संपूर्ण मानवता को रोग मुक्त रखने का दम रखती है। उन्होंने शासन से होम्योपैथिक को संरक्षण प्रदान करने की मांग करते हुए कहा कि यदि महाभारत काल के एकलव्य की भांति होम्योपैथी को भी अपनी उत्कृष्ट साबित करने का अवसर न मिला तो एक महान चिकित्सा प्रणाली से विश्व वंचित रह जाएगा।
डॉ श्रीवास्तव को पूर्व में वर्ल्ड होम्योपैथिक सम्मिट दुबई, यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, झारखंड के राज्यपाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।