…एही भाँति चलेउ हनुमाना
1 min read
अमेठी । विकासखंड गौरीगंज की स्थित मऊ गांव में विधायक राकेश प्रताप सिंह के यहां चल रही श्रीराम कथा के आठवें दिन कथावाचक स्वामी प्रणव पुरी महाराज ने श्री रामचरितमानस के सुंदरकांड पर विस्तृत व्याख्यान दिया। महाराज हनुमान जी के कार्य निष्ठा लगन भक्ति की व्याख्या विस्तार रूप से की।
जिमि अमोघ रघुपति कर बाना । एही भाँति चलेउ हनुमाना।। बताया कि जैसे रघुनाथ जी के बाण अमोघ हैं वैसे हनुमान जी के कार्य और लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में प्रयत्न भी अमोघ होता है।बताया कि हनुमान जी ने सीता जी का पता ही नहीं लगाया अपितु वानर भालू के प्राणों की रक्षा भी की। उन्होंने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वनवास के दौरान लंका का राजा रावण माता सीता का हरण कर ले गया। सुग्रीव की सहायता से माता सीता की खोज में वानर दल चारों दिशाओं में भेजे गए। दक्षिण की ओर जामवंत हनुमान जी और अंगद आदि को भेजा गया। समुद्र को लांघने में कोई समर्थ न रहा तो यह कार्य हनुमान जी ने किया। लंका में पहुंचकर विभीषण से भेंट माता सीता के पास अशोक वाटिका पहुंचना। वाटिका विध्वंस अक्षय कुमार का वध। लंका दहन आदि प्रसंग को विस्तार पूर्वक सुनाया। फिर माता सीता से निशानी लेकर भगवान राम के पास पहुंचना। वहां माता सीता द्वारा दिया गया संदेश प्रभु को हनुमान जी महाराज ने सुनाया। कथा सुन बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा में मुख्य रूप से कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह तिलोई प्रेम बहादुर आप सांसद संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह शेर बहादुर सिंह पूर्व प्रमुख भेटुआ विकास सिंह असिस्टेंट कमांडेंट पतेई पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला सिंह फतेह बहादुर सिंह सहित हजारों कथा प्रेमी उपस्थित रहे।