Surprise Inspection : मुख्य विकास अधिकारी ने किया बीडीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI, NEWS।
मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने आज खंड विकास अधिकारी कार्यालय भादर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी रतन कुमार सिंह अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने कार्यालय कक्ष में इंटरनेट वायरिंग और अन्य विद्युत केबलों की अस्वस्थ व्यवस्थाओं को लेकर असंतोष व्यक्त किया। साथ ही, मनरेगा सेल के कंप्यूटर कक्ष में अभिलेखों के रखरखाव और स्वच्छता की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई।
इस पर बीडीओ भादर को निर्देश दिए गए कि वे जल्द से जल्द इन कमियों को सुधारें और ग्राम पंचायत वार अभिलेखों को अलमारी में अद्यतन करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके बाद सीडीओ ने कार्यालय प्रांगण में निर्माणाधीन आवासीय और अनावासीय भवन का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान परियोजना स्थल पर कोई भी श्रमिक कार्यरत नहीं मिला, जिस पर उन्होंने रोष व्यक्त किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था आवास विकास के अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और परियोजना को निर्धारित मानकों और गुणवत्ता के अनुरूप शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही बीडीओ भादर को निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर निर्माण कार्य की निगरानी करें और विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
तदोपरांत, सीडीओ ने विकासखंड की ग्राम पंचायत बालीपुर दुहिया में मनरेगा योजना के अंतर्गत गाटा संख्या 516 पर चल रहे तालाब खुदाई कार्य (पार्ट-2) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा श्रमिक कार्यरत पाए गए। इसके उपरांत, बीडीओ भादर, पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक मनरेगा को निर्देश दिया गया कि तालाब खुदाई पूर्ण होते ही नियमानुसार उसके चारों ओर वृक्षारोपण किया जाए और उनकी देखभाल भी सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम पंचायत बालीपुर दुहिया में निर्माणाधीन आरआरसी का भी निरीक्षण किया गया, जहां कंसल्टिंग इंजीनियर अनुपस्थित पाए गए। इस पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिया गया कि संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें।
सीडीओ ने जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना का भी निरीक्षण किया, जहां कार्य की गति धीमी पाई गई। इस पर अधिशासी अभियंता जल निगम को कार्य में तेजी लाने, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांचने और मानकों के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।
अंत में सीडीओ ने बीडीओ भादर और अन्य उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं और लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाया जाए। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से कार्य संचालित हो।