PM Kisan Samman Nidhi Yojana : 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त, अमेठी के 254852 किसान होंगे लाभावन्वित
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिले के उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को भागलपुर, बिहार में आयोजित होने वाले किसान सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की जायेगी।
इस अवसर पर वर्चुवल रूप से http://pmindianwebcast.nic.in लिंक पर किसान सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण 24 फरवरी को अपरान्ह 02 बजकर 15 मिनट से अपरान्ह 03 बजकर 30 मिनट तक जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड कार्यालयों / राजकीय कृषि बीज भण्डारों एवं ग्राम पंचायत पर कार्यकम के प्रसारण की समुचित व्यवस्था करायी जा रही है।
जनपद स्तरीय कार्यकम का आयोजन उच्च स्तरीय निर्देशानुसार कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र, कठौरा, जगदीशपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जन प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित करायी जाएगी।
उक्त के क्रम में जनपद के समस्त किसान भाइयों से अपील है कि आप पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी होने का लाइव प्रसारण 24 फरवरी को अपरान्ह 02 बजकर 15 मिनट से अपरान्ह 03 बजकर 30 मिनट तक बर्चुवल रूप से http://pmindianwebcast.nic.in लिंक के माध्यम से जुड़कर देखने का कष्ट करें।
उन्होंने बताया कि 254852 किसानों का डाटा जनपद स्तर से इस बार किस्त प्राप्त होने हेतु लॉक किया गया है। 19 वीं किस्त को लेकर किसानों में काफ़ी उत्सुकता है। किसानों का मानना है कि सही समय पर किस्त मिलने से खाद, सिचाई में उपयोग हो जायेगा।