STATE NEWS : एमिटी यूनिवर्सिटी में बाहरी युवकों का हंगामा, छात्रों से की मारपीट, प्रबंधन की चुप्पी से आक्रोश !
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
RAIPUR, CHHATTISGARH।
रायपुर के खरोरा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में कल रात वार्षिक उत्सव के दौरान बाहरी युवकों ने जबरन घुसने की कोशिश की, जिससे कैंपस में भारी हंगामा और मारपीट हुई। यूनिवर्सिटी प्रशासन और सुरक्षा गार्डों ने जब घुसपैठियों को रोकने का प्रयास किया, तो उपद्रवियों ने हिंसा पर उतरते हुए छात्रों पर हमला कर दिया। इस झड़प में यूनिवर्सिटी के छात्र आदित्य अग्रवाल घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों की संख्या दर्जनभर से अधिक थी और वे एबीवीपी से जुड़े बताए जा रहे हैं। वारदात के बाद छात्रों और उनके परिजनों में भारी रोष व्याप्त है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई।
घटना के तुरंत बाद आक्रोशित परिजन यूनिवर्सिटी पहुंचे और प्रबंधन से जवाब मांगा, लेकिन कॉलेज प्रशासन की चुप्पी ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है। सवाल उठ रहा है कि आखिर यूनिवर्सिटी प्रबंधन एक गंभीर सुरक्षा चूक और छात्रों पर हुए हमले को दबाने की कोशिश क्यों कर रहा है?
यह पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है, लेकिन यूनिवर्सिटी की निष्क्रियता से इस घटना पर लीपापोती की आशंका गहराती जा रही है। आखिरकार, एक प्रतिष्ठित संस्थान के अंदर बाहरी तत्वों की घुसपैठ और छात्रों की सुरक्षा से खिलवाड़ पर प्रशासन कब जागेगा?