KERALA RAPE CASE : दोस्त के धोखे ने जीवन बना दिया नर्क
1 min read
REPORT BY RAVI DIXIT
दोस्त के धोखे की कहानी! केरल से चौंकाने वाली खबर ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया। केरल में हाल ही में एक गंभीर यौन शोषण का मामला सामने आया है।
दलित लड़की से रेप मामले में अब तक 57 गिरफ्तार केरल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यह घटना राज्य के पथानामथिट्टा जिले की है। जहां एक 18 वर्षीय दलित युवती ने आरोप लगाया कि उसके साथ 13 वर्ष की उम्र से अब तक 62 से अधिक लोगों ने दुष्कर्म किया।
बचपन के दोस्त ने किया था पहली बार रेप
पीड़िता का आरोप है कि पहली बार दुष्कर्म उसके पड़ोसी और बचपन के दोस्त ने किया। फिर तो सिलसिला ही चल गया और पीड़िता को ब्लैकमेल कर अन्य लोगों ने भी उसका शोषण किया।
बढ़ता गया शोषण का दायरा
इसमें उसके कोच, साथी खिलाड़ी, पड़ोसी, वरिष्ठ, और सहपाठी शामिल हैं। पांच वर्षों में उसके साथ पांच बार तो गैंगरेप हुआ है । इस दर्द भरी दास्तां सुनकर कर समिति के लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। 62 से अधिक लोगों ने पीड़िता का यौवन शोषण किया।
पुलिसिया कार्यवाही
पीड़िता के बयान के आधार पर 30 मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस ने 59 लोगों को चिन्हित कर अब तक 57 लोगों को गिरफ्तार किया है ।
घटना का खुलासा
जब शिक्षकों ने पीड़िता के व्यवहार में बदलाव देखा तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी जिला बाल कल्याण समिति को दी। समिति ने पीड़िता की काउंसिलिंग की तो उसका सारा दर्द बाहर आ गया।पीड़िता का कहना है कि पिछले 5 साल में करीब 62 लोगों ने उसके साथ रेप किया और उसे ब्लैकमेल भी किया।