Anniversary Celebration : वार्षिकोत्सव में अपनी प्रस्तुति से बच्चों ने कर दिया भाव विभोर
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
“शिक्षित समाज विकास की रीढ़ है,जिस देश में साक्षरता प्रतिशत अधिक होती है। वह राष्ट्र उतना ही विकसित होता है।जहां पर शिक्षित लोगों की बहुतायत संख्या होती है वहां पर जागरूकता के साथ-साथ विकास की किरणें तेजी से फैलती हैं”यह उदगार खण्ड शिक्षा अधिकारी तिलोई राम किशुन कश्यप ने सेमरौता स्थित ज्ञान दायिनी शिक्षण संस्थान में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए|
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान देवी शरण बाजपेई ने की।।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि तिलोई विकास क्षेत्र के इस अति पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख ज्ञान दायिनी शिक्षण संस्थान द्वारा जलाई जा रही है यह आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगी।
क्षेत्र इस विद्यालय के अनुशासित शिक्षण माहौल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों की प्रतिभा देखकर लगता है कि ये छात्र क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे|वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दो दर्जन से अधिक गीत,नाटक,एकांकी के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर अरुण मिश्रा,बद्री नारायण,संजय अवस्थी, रामू सैनी,शुभम मिश्रा,दयानंद मिश्रा,प्राची सिंह, विश्राम,बनवारी लाल,सुधा शर्मा,ज्ञानवती,सोनाली,सोनम,निशा,आरती चौरसिया,कीर्ति,दीपाली, नेहा ,शीतांशु मिश्रा,राज नारायण यादव,महेंद्र यादव,शैलेश शुक्ला,शिवांशु दीक्षित,प्रदीप मिश्रा,कुलदीप,जितेंद्र,पंकज,ज्ञानेंद्र,ऋतिक जायसवाल नेहा मौर्या,लोकपति पाण्डेय आदि सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे|विद्यालय की प्रबंधक मनोरमा मिश्रा ने आगंतुकों का आभार जताया।