MAHAKUMBH 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, निजी बसों को रोककर सरकारी बसों से पहुंचाए जा रहे यात्री
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
KUMBHNAGAR, PRAYAGRAJ।
महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज पहुंच रहे हैं, जिससे यातायात व्यवस्था को बनाए रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शंकरगढ़ थाने के कपसो में अस्थायी पार्किंग बनाई गई है। यहां निजी बसों को रोका जा रहा है और यात्रियों को सरकारी बसों के माध्यम से फ्री में कुंभ क्षेत्र तक पहुंचाया जा रहा है।
50 से अधिक सरकारी बसें तैनात, कई राज्यों से उमड़े श्रद्धालु
श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए राठ, महोबा, बांदा और बरेली डिपो समेत कई डिपो से करीब 50 से अधिक सरकारी बसें लगाई गई हैं। राजस्थान, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ , आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं।
प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं जुटीं सेवा में
भीड़ को संभालने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
जूही चावला ने भी लगाई महाकुम्भ में डुबकी
अभिनेत्री जूही चावला ने महाकुंभ में हिस्सा लेते हुए कहा कि आज मेरी ज़िंदगी की सबसे मनोहारी सुबह थी। यहाँ इतने श्रद्धालु और गहरी भक्ति के साथ स्नान करते देखकर मेरे भीतर अद्भुत ऊर्जा का संचार हुआ। मैंने भी इस पावन अवसर पर स्नान किया। मैं उन सभी का दिल से आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने यहाँ की व्यवस्थाओं को इतनी उत्कृष्टता से आयोजित किया।
यूपी पुलिस का मानवीयता….डीआईजी व उनकी टीम ने बीमार श्रद्धालु के हाथ पैरों को मला
ये शानदार दृश्य दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का है।एक श्रद्धालु की तबियत अचानक बिगड़ गई और बेहोश हो गया।मौके पर मौजूद नीले ब्लेजर में डीआईजी डाॅक्टर अजयपाल शर्मा ने अपनी टीम के साथ बीमार श्रद्धालु के हाथ पैरों को मला,पानी पिलाया,थोड़ी देर में श्रद्धालु तबियत ठीक हो गई।महाकुंभ के कई वीडियो में संवेदनाओं भरा ये वीडियो भी दर्ज हो गया।