AMETHI NEWS : एसपी ने जिले में भ्रमण कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
आज जिले की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं/बालिकाओं एवं आमजनमानस में सुरक्षा व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा मोहनगंज में भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त किया गया।
वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की गई एवं महाकुम्भ 2025 व त्योहारों के दृष्टिगत सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व सुचारु रूप से संचलित करने आदि के संबंध में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
पंचायत उपचुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा स्ट्रांग रूम तिलोई का किया गया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पंचायत उपचुनाव के दृष्टिगत थानाक्षेत्र मोहनगंज अन्तर्गत ब्लॉक तिलोई में बनाये गये स्ट्रांग रूम के आउटर कार्डन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी तिलोई व अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे ।
एसपी ने थाना मोहनगंज का किया आकस्मिक निरीक्षण
आज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने थाना मोहनगंज के थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार, अभिलेख, मेस, बैरिक एवं महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया एवं प्रभारी निरीक्षक मोहनगंज व उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण को अपराध नियत्रंण, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
त्यौहारों व महाशिवरात्रि के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज द्वारा की गई गोष्ठी
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में आगामी त्यौहारों व महाशिवरात्रि के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी गौरीगंज व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा द्वारा थाना मुंशीगंज पर थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स व ग्राम प्रहरी के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी ।
मीटिंग में आपस में प्रेम व सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने व पालन करने हेतु अपील की गयी । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मुंशीगंज व अन्य अधि0/ कर्म0 गण मौजूद रहे ।