AMETHI NEWS : रात्रि काल में डीएम एवं एसपी ने रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
महाकुंभ 2025 एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर 17 फरवरी को रात्रि में जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा रेलवे स्टेशन गौरीगंज का स्थलीय निरीक्षण कर श्रद्धालुओं/यात्रियों के सुगम आवागमन तथा उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डीएम व एसपी द्वारा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश, वाहन पार्किंग, प्रतीक्षालय, पेयजल, पूछताछ/सहायता केंद्र एवं अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं स्टेशन अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।