संस्कार वान छात्रों का निर्माण करती है विद्या भारती – DIOS
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधव कुंज मथुरा में कक्षा द्वादश के भैयाओं का आर्शीवाद समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता भक्त माल श्री श्री 1008 श्री रामकृपाल दास “चित्रकुटी” वृंदावन, मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह, प्रबंधक समीर बंसल (एडवोकेट), उपाध्यक्ष विशाल रूहेला पूर्व प्रबंधक प्रदीप अग्रवाल एवं कीर्तिमोहन सर्राफ, प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि महानुभावों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने कराया | कार्यक्रम की प्रस्ताविकी भौतिक शास्त्र के प्रवक्ता उमेश चंद्र शर्मा ने छात्रों के मध्य रखी। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राम कृपाल दास महाराज ने अपने उद्बोधन से छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि रवींद्र सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्रो को संबोधित करते हुए विद्याथीयो को पंचमन्त्र दिये। पंचमन्त्रों में श्री सिंह ने कहा छात्रों के लिए लक्ष्य निर्धारण, इंद्रीय संयम, एकाग्रता, पुरूषार्थ एवं दृढ़ संकल्प रखना चाहिए |
श्री सिंह ने कहा की विद्या भारती एक ऐसा अद्भुत संगठन है जो संस्कारवान छात्रों का निर्माण कर उन्हें राष्ट्र के लिए तैयार करता है । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक समीर बंसल ने प्रदेश व जिला स्तरीय वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए नकद पुरुस्कार की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान के प्रवक्ता नरेंद्र कुमार जी व कार्यक्रम संयोजक लोकेश अग्रवाल ने किया कार्यक्रम में एकादश के छात्रों द्वारा द्वादश के छात्रं के लिए प्रतिभोज की व्यवस्था की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव, विनय , रवींद्र जी, निधीश जी, अमृत जी, केशव जी, टीकाराम जी, बलराम जी, हितेश जी, नवीन जी, विजय जी, सोम कुमार लवानिया जी, राकेश मीणा जी, हरवेश जी, सीताराम जी, मुनेश जी, महेश जी, जगवीर जी, सुरेश जी, विजय पाल जी, रितु गौड़ जी, दीप्ति तिवारी जी, इंद्रवती जी, मति रत्नाज्योति जी, कु० मनीषा जी, कु० दिव्या जी, योगेश जी आदि उपस्थित रहे।