Felicitation Ceremony : जिला स्तरीय एड्यूलीडर्स सम्मान समारोह में जिले के दर्जनों शिक्षक हुए सम्मानित
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय एड्यूलीडर्स सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिले भर के 80 अध्यापक सम्मानित किए गए। अमेठी जिले के प्रत्येक ब्लॉक से दो अध्यापकों का जनपद स्तरीय निर्णायक मंडल द्वारा व राज्य स्तरीय निर्णायक समिति के अनुसमर्थन से चयन किया गया।
जिले के 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों से दो उत्कृष्ट शिक्षिकाओं का भी चयन किया गया इस तरह से कुल 28 अध्यापक उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए। साथ ही 13 ब्लॉक के ब्लॉक संयोजक व सह संयोजक भी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए गए।एडुलीडर अमेठी कोर कमेटी के 15 सदस्य भी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए गए।
बताते चलें कि एड्यूलीडर्स अमेठी टीम में जितने भी सदस्य हैं वह सभी जिला स्तरीय या राज्य स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी , जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश द्विवेदी व उप शिक्षा निदेशक हरकेश यादव जी के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम में डायट सुलतानपुर से डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता हरिओम त्रिपाठी ,राजीव सिंह ,नरेंद्र प्रताप सिंह व दिलीप शर्मा उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज अर्जुन सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सिंहपुर हरिओम तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी भादर शिवकुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी भेटुआ संतोष कुमार यादव ,व जिले की टीम एसआरजी से राकेश कुमार मिश्र, अनिल कुमार मिश्र व अमिता मिश्रा के साथ ही जिला समन्वयक विज्ञान गरिमा यादव उपस्थित रही।
जिला संयोजक रोहित प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में इस वर्ष रिटायर हो रहे 27 अध्यापकों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 अध्यापकों को भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इनमें भेटुआ ब्लॉक से हृदय प्रकाश सिंह ,शुकुल बाजार से श्यामलाल, जगदीशपुर से रामधन वर्मा व शिवसागर त्रिपाठी, तिलोई से अब्दुल कयूम, सिंहपुर से विजय नारायण शुक्ल, बहादुरपुर से मंजूलता श्रीवास्तव , संग्रामपुर से गायत्री देवी को अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।
बताते चलें कि मार्च 2025 में इन सभी अध्यापकों की सेवानिवृत्ति हो रही है। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार मिश्र व रोहित प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय टीम के द्वारा लखनऊ जिला एडमिन संतोष कुमार जी अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में रवि शंकर द्विवेदी, सर्वेश कुमार, रामाशंकर यादव, प्रमोद तिवारी, सालेहा खातिर जमा, रजिया बानो, आनंद कुमार, आलोक द्विवेदी, नूतन मिश्रा, रश्मि सिंह, राजीव रंजन भारती ,आशीष श्रीवास्तव, श्रद्धा श्रीवास्तव, अजय कुमार मौर्य, किरन सिंह बैस, पूनम सिंह आदि उपस्थित रहे ।
जिला संयोजक रोहित प्रताप सिंह ने बताया कि एडुलीडर संस्था उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों का एक ऐसा मंच है जो प्रदेश के युवा राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉक्टर सर्वेश मिश्रा के नेतृत्व में सभी 75 जनपदों में शिक्षकों द्वारा शिक्षकों के व्यवसायिक विकास हेतु कार्यरत है जो शिक्षकों को आवश्यकता आधारित ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर उन्हें सीखने सिखाने का मंच प्रदान कर उनकी सफलता की कहानियों का प्रकाशन करता है।
ऐसे उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाता है यह समूह परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत लाखों बच्चों के लर्निंग आउटकम को सुनिश्चित करने हेतु गतिविधियों का निर्माण कर उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत ग्लोबल सिटीजन के रूप में तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।