INDIA V/S ENGLAND T20 SERIES : अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़े अंग्रेज
1 min read
REPORT BY – ADITYA SINGH
INDIA V/S ENGLAND T20 SERIES
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया। अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 247 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 97 रन ही बना सकी और 11वें ओवर में ऑलआउट हो गई। 150 रनों से पांचवां टी20 जीतकर टीम इंडिया ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।
अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 247 रन बनाए हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी हुई थी।
संजू सैमसन ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम के इरादे साफ कर दिए थे। लेकिन वह विकेट पर ज्यादा समय नहीं बिता सके और 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोर्चा अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी हुई, जिसे ब्रायडन कार्स ने तोड़ा। उन्होंने तिलक को अपना शिकार बनाया। वह 24 रन बनाकर लौटे। इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने वन मैन शो दिखाते हुए 54 गेंदों में 135 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और 13 छक्के निकले। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने दो, शिवम दुबे ने 30, हार्दिक पांड्या ने नौ, रिंकू सिंह ने नौ, अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए। वहीं, रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी* खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्स ने तीन और मार्क वुड ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा आर्चर, ओवरटन और आदिल रशीद को एक-एक सफलता मिली।
इंग्लैंड की पारी: 97 रनों पर ढेर, दो बल्लेबाज ही दहाई तक पहुंच सके
इंग्लैंड को शुरुआती झटके लगे, जिससे वह आखिरी दम तक उबर नहीं सका। मोहम्मद शमी ने बेन डकेट (0) के रूप में 444 दिन बाद इंटरनेशनल मैच में विकेट झटका तो वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर जोस बटलर (7) का शिकार किया। हैरी ब्रूक 2 रन बनाकर रवि बिश्नोई की गेंद पर आउट हुए तो लियाम लिविंगस्टोन को वरुण चक्रवर्ती ने 9 रनों के निजी स्कोर पर रिंकू सिंह के हाथों लपकवाया। इस बीच फिल साल्ट ने जरूर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और 23 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 55 रन की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत के करीब भी नहीं पहुंचा सके। इंग्लैंड के लिए जैकब बेथेल 10 रन के रूप में दहाई तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।