KABADDI COMPETITION : मण्डल स्तरीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता में अयोध्या की टीम ने लहराया जीत का परचम
1 min read
REPORT BY PRAVIN SINGH
AYODHYA NEWS।
श्री मङ्गल मूरति फॉउन्डेशन द्वारा मुमताज़नगर में बालक एवं बालिका वर्ग की मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र दूबे उर्फ मिंटू जी एवं रणजीत यादव सुपरकॉप के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अमेरिका के डॉ ए प्रसाद जी,वीरसेन सिंह काका,अनिल सिंह,माँ ज्वाला फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह,जन्मेजय सिंह बाबा की भी उपस्थिति रही। बालक वर्ग का फाइनल सुल्तानपुर और अयोध्या के बीच खेला गया जिसमें अयोध्या की टीम विजेता रही वहीं बालिका वर्ग में
अयोध्या पानी संस्थान ने सुल्तानपुर की टीम को हराया।
कबड्डी प्रतियोगिता को राजेश मसाला,केनरा बैंक,अमृत बाटलर्स,मधुबन लॉन ने स्पांसर किया,पूरे खेल का संयोजन लाल शुक्ला जी ने किया समापन एवं पुरस्कार वितरण जिला कमांडेंट राघवेंद्र शुक्ला जी एवं राष्ट्रीय मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला जी के द्वारा किया गया।
संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश यादव ने बताया की खेल को बढ़ावा देने के लिए ऐसे खेलों का आयोजन कराता रहेगा।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रत्नेश तिवारी,कुलदीप यादव,जय प्रकाश मौर्य,अमन विश्वकर्मा,जितेंद्र यादव राधेश्याम,अमरदीप, अनिल,अमर चौधरी,मुकेश साहू,रजनीश विश्वकर्मा ,दिलीप,राकेश ,राहुल,तेजपाल दूबे, आनंद,राजा बाबू ,हिमांशु ,दीपू,आदि सदस्य उपस्थित रहे।।