REPUBLIC DAY : विवेकानन्द पालीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
1 min read
REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS।
विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ ने भी देश के 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के कार्यक्रम आयोजित किया।
ध्वजारोहण की शुरूआत प्रातः 8ः30 बजे से रामकृष्ण मठ, निराला नगर, लखनऊ के मठाध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी ने मठ के विहंगम परिसर में रामकृष्ण आश्रम के साधु वृन्दों व कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया व राष्ट्रगान और बन्देमातरम का गान गाया गया।
तत्पश्चात प्रातः 9:00 बजे विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द द्वारा अस्पताल में ध्वजारोहण कर एवं राष्ट्रीय गान और बन्देमातरम का गान गाया गया।
इस दौरान संस्थान के चिकित्सा अधिक्षक, अस्पताल अधीक्षक, प्रशासनिक स्टाफ, वरिष्ठ चिकित्सक, नर्सिंग कॉलेज की शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व छात्रायें के साथ ही साथ पैरामेडिकल विद्यार्थियों व संस्थान के कर्मचारीगण मौजूद थे।
ध्वाजारोहण के पश्चात अस्पताल के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द ने सम्बोधन में बताया कि गणतंत्र दिवस भारत के प्रशासनिक स्वाधीनता सूचित करते हैं जोकि भारत को 26 जनवरी 1950 को मिला था जबकि 15 अगस्त 1947 को भारत को राजनीतिक स्वतंत्रता मिला था। गणतंत्र का अर्थ है जनगण स्वयं अपने लिए सब मिलकर स्वाधीन रुप से प्रशासन प्रचालन करें।
स्वामी मुक्तिनाथानंद जी ने बताया कि स्वाधीनता ही सफलता का रहस्य है लेकिन स्वाधीनता का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। स्वामी विवेकानंद ने कहा त्याग व सेवा ही भारत का राष्ट्रीय आर्दश है। अतएव हमें त्याग व सेवा के माध्यम से ही आगे बढ़ना चाहिए ताकि हमारे साथ साथ देश का भी प्रगति होती रहे।