REPUBLIC DAY : धूमधाम के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस, डीएम ने कलेक्ट्रेट व राज्यमंत्री ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
76वां गणतंत्र दिवस पूरे जनपद में बडे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ ही विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 08.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया उसके उपरांत राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रगान के उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को सामुहिक रूप से संविधान में उल्लिखित संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी के दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों एवं जनपद वासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन अमेठी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज हम सब लोग पहली बार नए कलेक्ट्रेट भवन में गणतंत्र दिवस मना रहे हैं लगभग 14 वर्ष बाद हम लोगों को नया कलेक्ट्रेट भवन मिला है।
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन संविधान अंगीकृत हुआ था आज पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है आज ही के दिन हमें नहीं पहचान मिली थी उसे हम सभी को संजोकर रखना है संविधान के महत्व को हम अपने जीवन में आत्मसात करें उसे साथ लेकर चलें यही हम सबकी देश के प्रति सच्ची देशभक्ति होगी। उन्होने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा देश लोकतांत्रिक गणराज्य बना।
जिलाधिकारी ने कहा की हमारा संविधान विश्व का सबसे बडा संविधान है हमें अपने संविधान पर गर्व होना चाहिये, यह सबको बराबरी, स्वतंत्रता एवं समान अवसर प्रदान करता है। हमें इस आजादी की रक्षा, देश व समाज का निर्माण, प्रेम तथा सद्भावना व मेलजोल से रहना तथा सभी धर्मो का आदर करते हुए देश में अशांति और अराजकता फैलाने वाली शक्तियों के नापाक इरादों को पराजित करना होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को जो भी दायित्व दिए गए हैं उनका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित
जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों क्रमशः अशोक कुमार द्विवेदी, परमानंद मिश्रा, चंद्रभानु यादव, श्याम सुंदर गुप्ता, देवराज सिंह व सुरेंद्र बहादुर सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
राज्यमंत्री ने पुलिस लाइन में किया ध्वजरोहण
इसके अलावा प्रातः 9.30 बजे पुलिस लाइन अमेठी में राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली।
वहीं पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के नेतृत्व में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान के उपरांत उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संकल्प दिलाया। इसके अलावा जिला मुख्यालय एवं पूरे जिले में शासकीय एवं अशासकीय स्तर पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र/छात्राओं और विशेषकर युवा वर्ग ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन पर डीएम ने ध्वजारोहण कर बनाया नया इतिहास
अमेठी जिले का गठन 2010 में हुआ था तब से लेकर अभी तक जिले का कलेक्ट्रेट गौरीगंज तहसील में संचालित की जा रही थी। 14 साल जिले को बने हुए अब जाकर जिले को नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन तैयार हुआ। विगत दिनों डीएम कार्यालय भी संचालित हुआ।
आज 26 जनवरी को अपने नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन में जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस तरह नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण करने वाली प्रथम जिलाधिकारी बनी।
सैनिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया
सैनिक स्कूल अमेठी में 76वां गणतंत्र दिवस उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि कर्नल सुनील मोर, निदेशक भर्ती एआरओ अमेठी ने युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया और भारतीय तिरंगा फहराया, उसके बाद राष्ट्रगान हुआ। दिन की शुरुआत सभी कैडेटों द्वारा शानदार अनुशासन और समन्वय का प्रदर्शन करते हुए एक सुंदर मार्च पास्ट के साथ हुई, जो गणतंत्र दिवस का प्रतिनिधित्व करने वाली एकता और अखंडता के मूल्यों का प्रतीक है।
कैडेटों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत की समृद्ध विरासत और विविधता का जीवंत प्रदर्शन किया गया। कैडेट अर्नव ने भाषण दिया और कैडेट आकांक्षा यादव ने गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाया। कक्षा 8 की कैडेट ने संविधान पर स्किट प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि कर्नल सुनील मोर ने सभा को संबोधित किया कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और कैडेटों और कर्मचारियों के बीच मिठाई वितरण के साथ हुआ। यह दिन देश के भावी नेताओं को तैयार करने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब था।