MAHAKUMBH-2025 : महाकुम्भ जा रहे दो महिला श्रद्धांलुओं की सड़क हादसों में मौत, कई घायल
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
महाकुम्भ प्रयागराज जा रहे श्रद्धांलुओं के वाहनों की जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो श्रद्धांलुओं की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गये हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
हादसा -01
जिले के रामगंज क्षेत्र के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के सामने एक कार और ट्रक में हुई टक्कर में दो महिला श्रद्धांलुओं की मौत हो गई तथा पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को सिद्धार्थ नगर जिले से कुछ लोग एक कार पर सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे।
मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे रामगंज थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के सामने उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई।उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार माला देवी (46) और सुशील देवी (38) की मौत हो गई। इस घटना में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल हुए एक व्यक्ति को गंभीर हालत के मद्देनजर रायबरेली स्थित एम्स में रेफर किया गया है।
हादसा -02
दूसरी घटना बुधवार को प्रातः 5:00 बजे मुंशीगंज-अमेठी मार्ग पर मुंशीगंज थाना अंतर्गत सरायखेमा गांव के पास हुई।
स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर BR07BG 7885 से आठ लोग दरभंगा से चलकर अयोध्या में सरयू तट पर स्नान व दर्शन करने के बाद प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे कि सरायखेमा गांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान की बाहरी दीवार तोड़ते हुए खड्ड में जा गिरा। जिसमें सवार सभी लोगों को चोटें आई।
हादसे में घायल सभी लोग ग्राम पोस्ट खैरा कुंजी, थाना पतोर, अंचल बहादुरपुर, दरभंगा के रहने वाले हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल उषा कुमारी,मधु कुमारी,राम प्रवेश सिंह को निकट स्थित संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।