Farmer got the machine in e-lottery : यंन्त्रो की ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से कृषकों का किया चयन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
आज तहसील सभागार गौरीगंज जनपद अमेठी में राव मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन पार्ट-2 एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेज्ड्यू (सी०आर०एम०) के योजनान्तर्गत कृषि यंन्त्रो की ई-लॉटरी जनपद स्तर पर जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में गठित कार्यकारी समिति की उपस्थिति में की गयी।
जनपद में कृषि यन्त्र 30 लाख की परियोजना लागत के कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) हेतु 04 लक्ष्य के सापेक्ष 39 कृषको द्वारा आवेदन, 10 लाख की परियोजना लागत के कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) 10 लक्ष्य के सापेक्ष 75 कृषको द्वारा, कम्बाइन हार्वेस्टर, 01 लक्ष्य के सापेक्ष 13 कृषको द्वारा, मिनीराइस मिल 02 के सापेक्ष 06 कृषको द्वारा, रोटावेटर 20 के सापेक्ष 88 कृषको द्वारा, स्ट्रारीपर 05 लक्ष्य के सापेक्ष 10 कृषको द्वारा आवेदन किया गया था।
जिसमें से लक्ष्यानुसार चयन हेतु ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पादित की गयी। ई-लॉटरी में चयनित एवं प्रतिक्षारत कृषको को उनके मोबाइल नम्बर पर एस०एम०एस० के माध्यम से चलान एवं बिल अपलोड की अन्तिम तिथि की सूचना पोर्टल के माध्यम से दी गयी है, लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थियों द्वारा निर्धारित समयावधि में यंन्त्र न क्रय करने की दशा में अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लॉटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची के क्रम में लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।
ई-लॉटरी प्रक्रिया में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रगतिशील कृषक विनोद शुक्ला, दयाराम यादव, सुनील कुमार, किरन तिवारी, निर्मला देवी एवं आवेदक कृषकगण उपस्थित रहे।
जनपद में कृषि यंन्त्र 30 लाख की परियोजना लागत के कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी) हेतु कृषक धीरेन्द्र प्रताप सिंह विकास खण्ड जामों, रीता सिंह विकास खण्ड अमेठी, कम्बाइन हार्वेस्टर हेतु कृषक रामेश्वर विकास खण्ड गौरीगंज आदि का ई-लॉटरी के माध्यम से चयन हुआ है।