SURPRISE INSPECTION : कृषि भवन कार्यालय का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा विकासखंड अमेठी की ग्राम पंचायत ताला में संचालित कृषि भवन स्थित उपनिदेशक कृषि, जिला उद्यान अधिकारी तथा जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण केंद्र के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यालय उप कृषि निदेशक अमेठी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय संबंधित पटल सहायक उपस्थित पाए गए तथा कार्यालय में तीन तकनीकी सहायक भी थे, उप कृषि निदेशक अमेठी को निर्देशित किया गया कि कृषि विभाग की योजनाओं से शासनादेश में तथा शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में पात्र लाभार्थी लाभान्वित होते रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए तथा कार्यालय कक्ष में अभिलेखों का रखरखाव सुव्यवस्थित ढंग से नहीं था जिसे तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी अमेठी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान समस्त कर्मचारी उपस्थित पाए गए साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक थी उद्यान विभाग के निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण भी करें तथा कृषकों को तकनीकी कृषि के संबंध में जागरूक करें एवं यदि किसानों को कृषि के क्षेत्र में कृषि करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा हो तो उसका भी निराकरण संबंधी से समन्वय स्थापित कर करना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त उद्यान विभाग की शासकीय योजनाओं से पात्र लाभार्थी आच्छादित होते रहे एवं उन्हें सीधा उसका लाभ मिले इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए। तदोपरांत जनपद स्तरीय मृदा परीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय डॉ आलोक मौर्य, अध्यक्ष डीएसटीएल उपस्थित थे तथा कृषकों द्वारा उपलब्ध कराए गए उनके खेत की मृदा का परीक्षण किया जा रहा था डॉ आलोक मौर्य को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रयोगशाला में किसान द्वारा उपलब्ध कराई गई मृदाओं का परीक्षण जल्द हो।
यदि परीक्षण के पश्चात किसान बंधुओं को उनकी मृदा में किसी भी प्रकार की कमी होती है तो उस दशा में उनकी समस्या का निराकरण भी संबंधित से समन्वय स्थापित कर करना सुनिश्चित करें ताकि किसान बंधुओं को फसल बुवाई में अधिक लाभ प्राप्त हो सके एवं शासन की कृषि विभाग संबंधित योजनाओं से लाभ पहुंच सके।

