RELIGION SPIRITUALITY : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ पंच दिवसीय कर्तव्योत्सव
1 min read

REPORT BY DR GOPAL CHATURVEDI
VRINDAVAN NEWS।
बिहारी पुरा स्थित श्रीहरिदास पीठ में श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट द्वारा चल रहा पंच दिवसीय कर्तव्योत्सव विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।
महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने अपने विचार व्यक्त करते हुये ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की।साथ ही उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक सेवा समाज का कर्तव्य है। समाज के प्रत्येक प्राणी को अपने स्तर से संस्कृति की सेवा करनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचीन स्वामी हरिदास मंदिर में पूर्व मंत्री व उत्तरप्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष माननीय रविकांत गर्ग का फाउंडेशन ट्रस्ट व अंतर्राष्ट्रीय सेवायत परिषद् के संस्थापक श्रीहरिदास पीठाधीश्वर इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने हरिदास महाराज का विग्रह, छवि, प्रसाद, गुदढी आदि प्रदान कर अभिनन्दन किया।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने आशु कवि आचार्य प्रेम बल्लभ गोस्वामी महाराज, अंतर्राष्ट्रीय सेवायत परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण गोस्वामी, गोपेश सरस व प्रसिद्ध ब्रजभाषा कवि अशोक अज्ञ को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सेवायत परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र बल्लभ गोस्वामी, मुकेश पुरोहित, नवीन पुरोहित, गोपेश सरस, विप्रांश बल्लभ गोस्वामी, नंदू सिंह, कान्हा सिंह, भोला सिंह, नेहा पुरोहतानी, निशा शर्मा, दीप शिखा गोस्वामी, लता, चंचल, गोपी शर्मा, विजय लक्ष्मी गोस्वामी, केसर देवी गोस्वामी, गुंजन गोस्वामी, मुस्कान गोस्वामी, निवेदिता गोस्वामी, प्रवर्तिका गोस्वामी आदि की उपस्थिति विशेष रही। संचालन इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने किया।