CHARITY WORK : यूफोरियल यूथ सोसाइटी के द्वारा मरीज के परिजनों के लिए जरूरी सामान का वितरण
1 min read
REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
कल यूफोरियल यूथ सोसाइटी की तरफ़ से मेडिकल कॉलेज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीजो के परिजनों को जरूरी सामान वितरित किया। इस प्रयास का उद्देश्य उनकी सुविधा और आराम को ध्यान में रखते हुए उन्हें बेहतर सहायता प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम के तहत, संस्था ने परिजनों को फलो, बुनियादी स्वच्छता सामान और बिस्तर का सामान वितरित किया। संस्था का उद्देश्य, इन सामानों का वितरण उनकी समस्याओं को समझने और राहत प्रदान करने के लिए किया गया है, ताकि उन्हें अस्पताल में ज्यादा परेशानी न हो।
इस प्रयास का लोगों ने स्वागत किया, और संस्था की सराहना की। यह वितरण उन परिजनों के लिए एक बड़ी मदद बन सकता है, जो अपने मरिजो की देखभाल के लिए अस्पताल आए हैं। इस तरह के कार्यक्रमों से सामाजिक एकता और सहयोग को बढ़ावा मिलता है। इस कार्यक्रम के द्वारा, संस्था के सदस्यों का उद्देश्य हैं कि ऐसे और प्रयास आगे भी किए जाएंगे, ताकि और लोगों की मदद की जा सके।
इस नैतिक कार्य मे संस्था के सदस्य मिन्हाज सुगरा, अधिवक्ता नामिका मौर्या, मेहदिया रिज़वी, मोहम्मद शुभान, रेहान रिज़वी, वासिल गुलाम(सलमान) ,साहिल कुमार, शुभम कुमार, रमेश कुमार, अशिबुद्दौल खान, रिजवाना जी, सैयद अर्सलान हैदर, अकिफ जमाल, हैंमद सिद्धिकी, शामिल हुए और इस कार्य को सफल बनाया|