EX MLA PASSED AWAY: पूर्व विधायक का आसामियक निधन,दी गई श्रद्धाञ्जांलि
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS I
प्रयागराज जिले की विधान सभा मेजा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन हो गया। जिनके आसामियक निधन पर प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शोक सभा कर उन्हें श्रद्धाञ्जांलि दी।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की राजनीति में दबदबा कायम करने और रसूखदार राजनीतिक परिवारों में गिनती होने वाले करवरिया परिवार की और मेजा विधानसभा सीट से बीजेपी की पूर्व विधायक रही नीलम करवरिया का बीमारी के चलते आसामियक निधन हो गया I उन्हें लिवर सिरोसिस की बीमारी थी I
अस्वस्थता के कारण वह कुछ दिनों से हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थीं I हालत ज्यादा गंभीर होने से चिकित्सको की टीम ने गुरुवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया था l लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था I देर रात अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना क्षेत्र में पहुंचने पर सुबह से ही समर्थकों की भारी भीड़ उनके आवास पर जुटने लगी I
उनके परिवार में पति उदय भान, उनकी दो बेटियां समृद्धि , साक्षी करवरिया और एक बेटा सक्षम है I उनके पार्थिव शरीर को आज प्रयागराज में उनके कल्याणी देवी स्थित आवास पर लोगों के दर्शनार्थ रखा गया है I उनका अंतिम संस्कार 28 सितंबर को सुबह 10 बजे प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर होगा I
नीलम करवरिया का राजनीतिक सफर
नीलम करवरिया के पति एवं हंडिया से पूर्व विधायक रहे उदय भान करवरिया के जेल जाने के बाद साल 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रयागराज की मेजा सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुनी गई थी I 2022 के चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार संदीप पटेल से हार का सामना करना पड़ा था I क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नीलम करवरिया मृदुभाषी और जनप्रिय नेता थीं, उनकी मृत्यु से क्षेत्र को बड़ी क्षति हुई ।
सीएम ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ल उर्फ राजा बाबू ,भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देव नारायण तिवारी,भाजपा किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रान्त काशी प्रसाद तिवारी,भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ल भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री एवं जिला प्रवक्ता चंद्रमौलि सिंह, राजीव शुक्ला आदि नेताओ ने शोक सभा कर पूर्व विधायक नीलम करवरिया के आसामियक निधन शोक जताया तथा श्रद्धाञ्जांलि दी।