HEALTH NEWS : उमस से पेट दर्द और उल्टी-दस्त के मरीज बढ़े
1 min read
REPORT BY MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS I
उमसभरी गर्मी बढ़ने के साथ अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में सबसे ज्यादा मरीज पेट की समस्या को लेकर पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों ने मरीजों से लगातार तरल पदार्थ लेने की सलाह दी है I
बरसात के बाद उमस भरी गर्मी से जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी व पीएचसी में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। पेट की समस्या से लोग जूझने लगे हैं।
गुरुवार को बाजार शुकुल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी 314 रही। डॉ राजेंद्र सोनी ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण) से परेशानी बढ़ी है। ओपीडी में हर दिन 40-50 मरीज ऐसे ही आ रहे हैं। ऐसे मरीजों में डिहाइड्रेशन की वजह से हाथ-पैर में ऐंठन व दर्द की परेशानी है।
उमस भरी गर्मी में बढ़ती है परेशानी
आरबीएसके की चिकित्सक डॉक्टर विनीत ने बताया कि कभी धूप कभी बादल होने पर थोड़ी भी लापरवाही स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। ऐसे में मौसम में पाचन शक्ति भी कम हो जाती है। तबीयत खराब होने पर तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह पर दवा लेनी चाहिए।
डॉक्टर का परामर्श
इस संबंध में डॉ सौरभ का कहना है कि अस्पताल में बुखार, उल्टी, दस्त के मरीज बढ़े हैं। इस मौसम में सभी को सजग रहने की जरूरत है। अस्पताल में इलाज व दवा की सुविधा है। मरीजों का बेहतर ढंग से उपचार किया जा रहा है।