Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

MAN-EATING LION : बीत गया हफ्ता, वन विभाग की पहुंच से दूर नहीं मिला आदमखोर बाघ

1 min read
Spread the love

REPORT BY MONU JAYASWAL

LAKHIMKHERI NEWS I 

राष्ट्रीय पशु बाघ का नाम सुनते ही आमजन के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, क्योंकि  बाघ सुंदर, चपल, खूंखार और बहुत अधिक शक्तिशाली होता है। उसे घने जंगलों में रहना अधिक पसंद रहता है। पर किन्हीं कारणो के चलते गन्नो के खेतों आकर अपना डेरा जमा लेते हैं।

वही आजकल महेशपुर वन रेज क्षेत्र में बाघ का आतंक मचा हुआ है। बीते दिनों 27 अगस्त को ग्राम इमलिया मे खेतों में अपना गन्ना बांंध रहे किसान अमरेश कुमार को बाघ ने अपना निवाला बना लिया था। इस घटना की सूचना मिलते ही इमलिया गांव सहित आस के क्षेत्रो मे हड़कंप मचा” हुआ है। खेतों में बाघ की सूचना मिलते ही वन विभाग उसकी धरपकड़ के लिए सक्रिय हो गया है।

मालूम हो कि  हैदराबाद थाना क्षेत्र के महेशपुर वन रेज  एक साल मे बाघ ने 5 लोगों पर हमला कर अपना निवाला बना चुका है।जिसके चलते किसानों ने डर के मारे खेतों पर जाना बंद कर दिया। अमरीश की मौत के बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए दो ड्रोन  कैमरे से खेतों को सर्च किया गया। सर्च ऑपरेशन में बाघ की उपस्थिति दर्ज हो गई।

वन विभाग को बाघ के पग मार्क भी मिले। खेतों में टाइगर को पकड़ने के लिए 5 पिंजरे और 24 कैमरे भी लगाए गए। सराय नदी के पास लगे एक ट्रैप कैमरे में किसान पर हमला करने वाले बाघ की साफ तस्वीर कैद हो गई।

महेशपुर वन रेज क्षेत्र के गांवों में बाघ की दहशत साफतौर पर दिखाई दे रही है। इसके कारण ग्रामीण अब खुद भी अलर्ट हो गए है और रात को समूह में मशाल जलाकर लाठी-डंडों के साथ पहरेदारी कर रहे हैं। खेतो मे काम करने के लिए समूह बना कर जा रहे हैं।

आदमखोर बाघ इमलिया और उसके आसपास के गांवों के लिए आतंक का पर्याय बन गया है।  पिजरों के पास बकरी भी बांधी गई है। बाघ अपनी चतुराई के चलते पिंजरे में अभी तक कैद नहीं हो सका है । लोगो का मनना है कि बाघ रात में अकेले शिकार के लिए निकलता है और इसकी चिंघाड़ 3 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती है।

बाघ 65 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ने में माहिर होते हैं। अब वन विभाग की टीम खेतों के आसपास अपना डेरा जमाए हुए है ताकि वह जल्दी से जल्दी आदमखोर टाइगर को पकड़ सके। सात दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग आदमखोर बाघ को पकड नही सक। जिसके चलते क्षेत्र मे दहशत बरकरार है।

ट्रेंकुलाइज करना पड़े तो करें, हर हाल में पकड़ें बाघ…  बोले मंत्री

लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से हुई चार मौतों के बाद वन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने वन विभाग को बाघ को जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हर हाल में बाघ पकड़ा जाना चाहिए। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं।

एक माह में बाघ के हमले से हुई 4 मौतों के बाद दूसरी बार जिले के दौरे पर आए वन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाघ को जल्द पकड़ने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि बाघ हर हालत में पकड़ा जाना चाहिए उसके लिए जो भी कदम उठाए जा सकते हैं उठाया जाए।

अगर ट्रेंकुलाइज करना पड़ रहा है। तो करिए लेकिन हर हाल में बाघ पकड़ा जाना चाहिए।  उनके साथ प्रमुख सचिव वन आशीष गर्ग मौजूद रहे। महेशपुर वन रेंज में इमालिया गांव के 45 वर्षीय किसान अमरीश की बाघ के हमले में मौत के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं I

वन विभाग ने  ने बाघ को पकड़ने के लिए इमलिया और गर दनिया गांव के आसपास 24 कैमरे और छह पिंजड़े लगाए हैं, बाघ कैमरे में तो चहल कदमी करते दिखता है। लेकिन पिंजड़े के बगल से निकल जा रहा है। वन विभाग की टीम लगातार कांबिंग कर रही है। क्षेत्र में घने गन्ने के खेत होने के कारण बाघ को पकड़ने में वन विभाग के पसीने छूट रहे हैं।

मंगलवार को वन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना और प्रमुख सचिव वन आशीष गर्ग लखीमपुर पहुंचे और उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में वन विभाग सहित जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए की सभी विभाग के अधिकारी मिलकर इस ऑपरेशन को सफल बनाएं हर हाल में बाघ पकड़ा जाना चाहिए अब किसी की जनहानि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाघ को ट्रेंकुलाइज कर जल्द से जल्द बाघ को पकड़िए।

लखनऊ से पहुंची डॉक्टरों की टीम 

बाघ को पकड़ने के लिए अब जिले के अधिकारी एक साथ ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए जुड़ गए हैं इसके लिए लखनऊ से डॉक्टरों की टीम भी जिले में पहुंच गई है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि हम लोगों ने बाग की लोकेशन क्लियर कर ली है,वह दो किलोमीटर के दायरे में ही चहल कदमी कर रहा है।अब हमारे पास डॉक्टर की टीम भी है जल्द ही बाघ को ट्रॅकुलाइज कर पकड़ लिया जाएगा।

अधिकारियों से बोले वन मंत्री,जरूरत हो तो फोन पर ले परमीशन 

कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को निर्देश देते हुए वन मंत्री ने कहा कि बाघ को पकड़ने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए इसके लिए लिखित में परमिशन लेने की कोई जरूरत नहीं है, आप फोन करिए और परमिशन मिल जाएगी लेकिन किसी भी हालत में देरी नहीं होनी चाहिए।

सात दिन बाद भी मृतक को नहीं मिला मुआवजा पिछले हफ्ते बाघ के हमले में मृतक किसान अमरीश को एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला है इसको लेकर उसके परिजन परेशान है वह अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। आज कलेक्ट्रेट सभागार में वन मंत्री के सामने जब एनबीटी की टीम ने इसका मुद्दा उठाया गया तो वन मंत्री काफी नाराज हुए I

उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि हर हाल में मुआवजे में देरी नहीं होनी चाहिए। जिसके बाद डीएम ने एडीएम को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यह लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए हर हाल में मुआवजा उसको समय से दिया जाए।

जंगल किनारे हो रहे अतिक्रमण पर चुप्पी साध गए मंत्री 

जंगल किनारे हो रहे अतिक्रमण को लेकर जब वन मंत्री से सवाल पूछा गया तो वह चुप्पी साथ गए वह इधर-उधर की बातें करने लगे लेकिन जंगल किनारे ग्रामीणों द्वारा किए गए कब्जा पर नहीं बोल पाए उन्होंने इस सवाल को जंगल में भरने वाले पानी कहकर टरका दिया बोले की बाढ़ आने के कारण जंगली जानवर जंगल से बाहर आ रहे हैं।

गांव वालों को जागरूक करेंगी पुलिस वन विभाग की टीम 

ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र में पुलिस और अन्य विभाग के अधिकारियों की भी मदद ली जा रही है यह लोग बराबर क्षेत्र में रहकर लोगों को जागरूक करेंगे इसके लिए जगह होर्डिग पोस्टर लगवाए जाएंगे और लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट भी जागरूक किया जायेगा I

बाघ ने तीन बकरियों को बनाया निवाला 

 

महेशपुर रेंज की विलहरी बीट के गांव कैमहरा में बाघ ने तीन बकरियों को बनाया अपना निवाला व आधा दर्जन बकरी व बकरे गायब बताए जा रहे हैं। गांव निवासी सतीश कुमार व अजय कुमार गांव के पश्चिम सरायन नदी पर चराने के लिये गये हुये थे। ग्रामीण प्रवीण बाजपेई व अनुज बाजपेई की सूचना पर वन विभाग ने जांच पड़ताल कर बाघ होने की पुस्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »