GYAN KUMBH COMPETITION : जिलाधिकारी व एसपी ने जनपद स्तरीय ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
मंगलवार को ज्ञान कुंभ प्रतियोगिता के जनपद स्तरीय संस्करण का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी निशा अनंत एवं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद की सभी 04 तहसीलों के विजेता 9- 9 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत क्विज, जस्ट ए मिनट एवं मॉडल प्रदर्शन शामिल किया गया था। उक्त अतिरिक्त चारों तहसीलों के मध्य एक क्विज शो का भी आयोजन किया, जिसमें सभी तहसीलों के 03-03 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। चंद्रयान 3, रोबोट, ट्रांसफार्मर, कंप्यूटर, संघनन, हाइड्रोलिक लिफ्ट, स्मार्ट हाउस, जल संरक्षण, सोलर पैनल, पर्यावरण संरक्षण आदि पर मॉडल बच्चों द्वारा बनाए गए थे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी 36 मॉडल का अवलोकन किया एवं छात्र-छात्राओं से मॉडल के बारे में जानकारी हासिल की एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी द्वारा कहा गया की इन सभी मॉडल्स का नामांकन इंस्पायर अवार्ड हेतु कराया जाए।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन जीआईसी एवं जीजीआईसी के प्रवक्ताओं द्वारा किया गया। समग्र मूल्यांकन के उपरांत प्रत्येक कक्षा (6, 7, 8) से 6-6 छात्र-छात्राओं को विजेता घोषित किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।