सरकारी योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसीपुर में मनरेगा योजना से कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सत्यापन किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर कार्यरत श्रमिकों से उनके जॉब कार्ड तथा भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली एवं मौके पर श्रमिकों की उपस्थिति के बारे में भी पूछा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौके पर 11 श्रमिक कार्यरत पाए गए। बताते चलें कि ग्राम पंचायत तुलसीपुर में अमेठी रजबहा से अजय के खेत तक नाली की खुदाई एवं सफाई का कार्य मनरेगा योजना से कराया जा रहा था जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, डीसी मनरेगा शेर बहादुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें I
जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलसीपुर में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना तुलसीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य प्रगति का जायजा लिया I
मौके पर कार्य की प्रगति बहुत धीमी पाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा रोष व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान से गांव में पाइप लाइन डाले जाने की जानकारी ली जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य अभी किया जा रहा है करीब 150 घरों में कनेक्शन दिया जा चुका है I
अभी 200 घरों में और कनेक्शन दिया जाना शेष है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, डीसी मनरेगा शेर बहादुर सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
अध्यक्ष जिला पंचायत तथा सीडीओ ने नवनियुक्त अवर अभियंता को दिया नियुक्ति पत्र
आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजन हुआ I
इसके तहत आज विकास भवन सभागार गौरीगंज में जिला अध्यक्ष पंचायत अमेठी राजेश अग्रहरि की अध्यक्षता में व मुख्य विकास अधिकारी अमेठी सूरज पटेल के साथ जनपद के निवासी विक्रांत तिवारी, अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया I
मौके पर हरि ओम श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड अमेठी उपस्थित रहे। अध्यक्ष जिला पंचायत अमेठी तथा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा नवनियुक्ति अवर अभियंता विक्रांत तिवारी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं तथा बधाई भी दी गई।