RESTORATION OF OLD PENSION : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी संघ ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
1 min read 
                
REPORT BY PRADEEP KUMAR PANDEY
GAJIPUR NEWS I
जनपद के विकास खंड मुहम्मदाबाद अंतर्गत आज दिनांक 2 सितंबर 2024 को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सफाई संघ एवं अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया।
इसके अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री अजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पंचायत राज विभाग के समस्त कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया गया।
कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की ।इसके साथ ही ओपीएस का समर्थन किया। कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा 60 वर्ष की भी अवस्था में काम करवाया जा रहा है।
देखा जाए तो मंत्री या विधायक जितनी बार नियुक्त होते हैं उन्हें उतनी बार पेंशन प्राप्त होता है ।इसी प्रकार हम सभी लोगों को भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए ।यह विरोध प्रदर्शन 2 सितंबर से 6 सितंबर तक लगातार चलाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कार्यकारी लल्लन प्रसाद ,ब्लॉक मंत्री अंजनी सिंह कुशवाहा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रेमचंद्र चौधरी, रमेश चौहान, राम प्रवेश सिंह , सुरेंद्र सैनी ,मनोज कुमार, विनोद कुमार उपस्थित रहे।

 
                         
                                 
                                 
                                 
                            