राजकीय महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक राष्ट्रवादी विचारधारा पर कार्य करने वाला छात्र संगठन है जो अपने कार्यों से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता चला आ रहा है I
इसी क्रम में आपका ध्यान इस ज्ञापन के माध्यम से महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षिक समस्याओं की तरफ केंद्रित करना चाह रहा है I पांच सूत्रीय ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य बृजेश सिंह को सौपा गया I पांच सूत्रीय ज्ञापन में निम्न बिंदुओं को रेखांकित किया गया है I
बुनियादी सुविधाओं की कमी
महाविद्यालय में पेयजल, शौचालय, और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है। छात्र-छात्राओं को इन आवश्यक सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
शिक्षण व्यवस्था
कक्षाओं में नियमितता की कमी है और कई विषयों के अध्यापक समय पर उपस्थित नहीं होते हैं। इस कारण से छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।
पुस्तकालय और लैब की स्थिति
महाविद्यालय का पुस्तकालय एवं विज्ञान प्रयोगशाला उपयोग के लायक नहीं है। वहाँ आवश्यक पुस्तकें और उपकरण नहीं हैं, जिससे छात्रों को पढ़ाई में कठिनाई हो रही है।
अतिरिक्त गतिविधियों की कमी
महाविद्यालय में खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन बहुत कम होता है, जिससे छात्रों के सर्वांगीण विकास में बाधा आ रही है।
सुरक्षा की समस्या
महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे छात्र-छात्राएँ असुरक्षित महसूस करते हैं। अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर महाविद्यालय के प्राचार्य व अधिकारियों के दिशानिर्देशन में जांच कमेटी का गठन किया जाय I
जिसमें सामाजिक लोगों की भी सहभागिता हो व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता जाँच कमेटी में सदस्य रहें I जिससे विद्यार्थी नए कीर्तिमान स्थापित कर सके I
यदि एक सप्ताह के भीतर इन मांगों को लेकर कार्यवाही नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद छात्रों के भविष्य के लिए उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए आपके विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा | जिला संगठन मंत्री युवराज जी , जिला संयोजक शैलेंद्र यादव , सुबोध , युवराज , अंकुर , मुरली , विनय उपस्थित रहे I