AGRICULTURE : पौष्टिक अन्न उत्पादन के लिए मिट्टी में संतुलित खनिज आवश्यक
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
पौष्टिक अन्न उत्पादन के लिए कृषि भूमि में 17 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है।और यह सभी पोषक तत्व संतुलित मात्रा में हो तभी क्वालिटी वाला अन्न उत्पादित होगा।
यह उद्गार आईटीसी जगदीशपुर इंडस्ट्रियल एरिया के हब इंचार्ज आशीष शुक्ल ने भवन का पुरवा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड टिकरी चौराहा पर एस एम एल के द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
श्री शुक्ल ने किसानों को बताया कि टिकाऊ खेती के लिए मिट्टी की जांच कराना अति आवश्यक है और जांच की संस्तुति के आधार पर उर्वरकों का प्रयोग किया जाना हितकर है अन्यथा उर्वरकों के असंतुलित होने से फसल में दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं।
एस एम एल कम्पनी के फील्ड सुपरवाइजर आरजू शुक्ल ने बताया कि खेती में प्राकृतिक पोषक तत्वों के अलावा लगभग आधा दर्जन मुख्य पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है इसके अलावा सभी सूक्ष्म पोषक तत्वों की मामूली आवश्यकता होती है।
आरजू शुक्ल ने बताया कि एस एम एल कंपनी के मुख्य पोषक तत्वों के कुछ उत्पाद किसानों के लिए अति लाभकारी हैं जिनमें टेक्नो जेड, फर्टीज, कोशावेट सल्फर, क्लो कैप्स प्रमुख हैं।उन्होंने कहा इन उत्पादों के प्रयोग से हमारी मिट्टी पर बुरा असर नहीं पड़ता है।
इस मौके पर फार्म प्रोड्यूसर कंपनी के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ल, आईटीसी के फील्ड असिस्टेंट शुभम दीक्षित , बृजेंद्र तिवारी, मुलायम सिंह यादव,अवधेश चौरसिया, रमाकांत मिश्र,उमाशंकर शुक्ल आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे ।