CRIME NEWS : प्रेमी संग भागी तीन बच्चों की माँ, पति ने की आत्महत्या, महिला हुई गिरफ्तार
1 min readREPORT BY MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS I
अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में बीते 6 जून की रात एक युवक ने पत्नी के लगातार घर से भागने से परेशान होकर साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।मृतक के माँ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा 22 जून को दर्ज किया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश कर रही थी।बुधवार की दोपहर पुलिस ने आरोपी पत्नी को हसनपुर अंडरपास के नीचे से गिरफ्तार किया।युवक की मौत के बाद उसके 3 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पारा गांव का है। जहां गांव का रहने वाला 27 वर्षीय अरुण कुमार यादव पुत्र सुबाहे लाल यादव का 6 जून की रात कमरे के अंदर साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका शव मिला।मां श्याम कली रात करीब 10 बजे खाना लेकर अरुण कुमार के पास पहुंची तो अरुण का फांसी के फंदे पर लटका शव देखकर चिल्लाने लगी।
सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतरवा कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस ने परिजनों समेत आसपास के ग्रामीणों से बात कर मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना के बाद पुलिस ने माँ की तहरीर पर 22 जून को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
कई बार ससुराल से फरार हो चुकी है मृतक की पत्नी
युवक की पत्नी कई बार अपने ससुराल से भाग चुकी है और घटना के एक दिन पहले भी अपने एक बच्चे को लेकर फरार हो गई थी। इसी बात को लेकर मृतक हमेशा तनाव में रहता था जिसको लेकर 6 जून की देर रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बुधवार दोपहर पुलिस ने आरोपी पत्नी आरती को हसनपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर किया।पुलिस आरोपी पत्नी को जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि आरोपी पत्नी को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। पत्नी के प्रेमी को भी न्यायालय के आदेश के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।