CRIME NEWS : कहीं भ्रष्टाचार तो नहीं बना इंजीनियर की मौत का कारण !
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
SULTANPUR NEWS I
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी में सुशासन का भले ही दावा किया जा रहा है I लेकिन अपराध, भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी कहीं न कहीं जनता पर भारी पड़ रही है I विभागों में जिस तरह भ्रष्टाचार और अधिकारियों की मनमानी ने अपने पैर जमा रखे हैं I इसे दूसरी भाषा में सिस्टम भी कहा जाता है,ये एक तरह से अपराध के लिए उत्प्रेरक का कार्य करते हैं I
जो इस तथाकथित सिस्टम को चुनौती देता है उसे दुष्परिणाम देखने को मिलता है I सिस्टम में नेता, अधिकारी और अपराधी का गठजोड़ होता है जो कि आम जनमानस के लिए भारी पड़ता है I इंजीनियर संतोष कुमार की घटना सिर्फ एक बानगी है I
बताते चलें कि विगत 17 अगस्त दिन शनिवार की सुबह जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली के विनोबपुरी मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहे अधिशासी अभियंता इंजीनियर संतोष कुमार की बड़ी निर्ममता के साथ पीट-पीट कर हत्या कर दी गई और आरोपी मौके से फरार हो गए I
बताया जाता है कि घटना करने वाले आरोपी उन्हीं के विभाग के संविदा पर कार्यरत सहायक अभियंता अमित कुमार और एक अन्य संविदा कर्मी व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया था I
इस घटना से जिले में ही नहीं पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया मौके पर जिले के उच्चाधिकारी भी घटना का मुआयना करने घटनास्थल पर पहुंचे I जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने भी घटना का निरीक्षण किया और दोनों अधिकारियों ने पुलिस को निर्देश दिया कि तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए I
इसके बाद ही पुलिस पूरे एक्शन में आ गई और रविवार की सुबह होते-होते दोनों आरोपियों को दुबेपुर ब्लॉक के पास से एक मुठभेड़ में पकड़ लिया जिसमें दोनों आरोपियों को गोली लगी है I
जिनका इलाज जिला अस्पताल सुल्तानपुर में किया जा रहा है I पुलिस के मुताबिक त दोनों आरोपी बनारस के रास्ते से बिहार के मधुबनी एवं सासाराम भागने के फिराक में थे ,फिलहाल दोनों पुलिस कस्टडी में है I
घटना का विवरण
नगर कोतवाली के विनोबपुरी मोहल्ले में शनिवार की सुबह नगर कोतवाली के विनोबपुरी मोहल्ले में हड़कंप मच गया था I यहां किराए के घर में रह रहे जल निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी I
पता लगा कि उन्हीं के विभाग के सहायक अभियंता अमित कुमार और संविदाकर्मी प्रदीप कुमार उनके घर पहुंचे थे I ड्राइवर को बाहर सामान लेने के लिए भेज दिया और उसके बाद अधिशाषी अभियंता को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया और भाग निकले थे I
विभागीय सूत्रों की माने तो अमित कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पत्र के माध्यम संतोष कुमार को भारी पड़ा, जिसकी कीमत अपने से चुकानी पड़ी I
मुठभेड़ में आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद ने बताया कि पुलिस उनकी तलाश में मौके पर जा पहुंची I दोनों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन सरेंडर करने के बजाय इन दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी l
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी सहायक अभियंता अमित और प्रदीप के पैर में गोली लगी,तत्काल इन दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है I जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है, आगे की कार्रवाई कर रही है I
इंजीनियरों में भारी आक्रोश ,डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने की निंदा
जल निगम के अधिशासी अभियंता इoसंतोष कुमार के हत्या के विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर संघ समेत समस्त अभियंताओं में भारी आक्रोश है। इंo संतोष कुमार अधिशासी अभियंता उoप्रo जल निगम जनपद सुलतानपुर में कार्यरत थे, जो विनोवापुरी क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे।
डिप्लोमा इंजीनियर संघ के संज्ञान में आया है कि इंo संतोष कुमार का 16 अगस्त को जल निगम में ही संविदा पर कार्यरत सहायक अभियंता अमित कुमार एवं एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम प्रदीप बताया जा रहा है , दोनो के द्वारा पीट-पीट कर बर्बरता से हत्या कर दी गई । उक्त घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।
डिप्लोमा इंजीनियर संघ, लोक निर्माण विभाग जनपद सुलतानपुर इसकी घोर निंदा करता है तथा संलिप्त अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी कार्यवाई हेतु मुख्यमंत्री से आह्वाहन करता है। यह भी पता चल रहा है कि संविदा पर कार्यरत सहायक अभियंता क्रिमिनल हिस्ट्री का था और पूर्व में भी कई आपराधिक वारदातों में शामिल था I
इसलिए डिप्लोमा इंजीनियर संघ यह भी मांग करता है कि संविदा/आउटसोर्सिंग पर नियुक्ति/भर्ती प्रॉपर पुलिस वेरिफिकेशन और अन्य जरूरी वेरिफिकेशन के उपरांत ही की जाय। समस्त अभियन्ता इस दुःख की घड़ी में इo संतोष कुमार जी के परिवार के साथ खड़ा है I
मुख्यमंत्री से यह आग्रह करता है कि गिरफ्तार किए गए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय जिससे अभियंता वर्ग भय मुक्त होकर राजकीय कार्यो का निर्वहन सकुशल कर सके।