CRIME NEWS : झाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
1 min read
REPORT BY MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS I
थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वाचल एक्सप्रेस वे की कैन्टीन के पीछे झाड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पाया गया। मृतक की पहचान बिहार प्रदेश के अरिया निवासी युवक के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना भेजकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।
थाना क्षेत्र से निकलने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किमी. संख्या 61 पर स्थित कैन्टीन के पीछे झाड़ी में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव देख कैन्टीन में काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड व पाकेट डायरी मिली। जिससे उसकी पहचान 25 वर्षीय अमित कुमार झा पुत्र उदयकांत झा निवासी अरिया बिहार के रूप में हुई।
पुलिस ने डायरी में लिखे मृतक के बहनोई के मोबाइल नंबर पर काल किया तो पता चला कि अमित शनिवार की शाम 7.30 बजे दिल्ली से बिहार जाने वाली बस पर बैठकर अरिया बिहार अपने गांव जा रहा था।
जलपान हेतु बस कैंटीन पर रुकी थी और जलपान के बाद बस चली गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान होने के बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर थाने ले लाया गया है। परिजनों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा। तहरीर के आधार पर केस दर्जकर कार्यवाही की जाएगी।
युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, ट्रामा सेंटर
रंजिशन हमलावरों ने एक युवक पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मरणासन्न हालत में युवक को लेकर परिजन सीएचसी पहुंचे। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
थाना क्षेत्र के पुनीपुर निवासी रामू चौरासिया पुत्र आशाराम रविवार की सुबह 8.30 बजे ठाकुरगंज बाजार में स्थित डेयरी पर दूध देकर वापस घर जा रहा था। तभी रास्ते में अपने साथियों के साथ घात लगाए बैठे गांव के ही आशीष दुबे ने रामू चौरसिया पर कुल्हाडी व लाठी डण्डों से हमला बोल दिया। रामू की गुहार सुनकर जब तक गांव वाले पहुंचते तब तक हमलावर फरार हो गए।
मरणासन्न रामू को लोग सीएचसी ले गए और घटना की सूचना पुलिस को दिया। लेकिन घंटों बाद भी पुलिस कर्मी नहीं पहुंचे। वहीं डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामू की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि घायल के भाई गोविन्द चौरासिया की नामजद तहरीर पर आशीष दुबे व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवायी की जा रही है।