Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

CRIME NEWS: ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के साथ हुई लूट की घटना का मुख्य आरोपी  गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

REPORT BY LOK REPORTER

AMETHI NEWS I 

थानाक्षेत्र जगदीशपुर जनपद अमेठी अन्तर्गत SBI ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक सर्वेश कुमार शुक्ल अपने साथी/जानने वाले अनिल मिश्र पुत्र कामता प्रसाद मिश्र निवासी पूरे लबड़ी मजरे शेषपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी व अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ SBI बैंक जगदीशपुर से 3,80,000 रुपये लेकर कार से जा रहे थे I

रास्ते में समय करीब 05 बजे शाम को ग्राम महमदपुर व खौपुर के बीच में अनिल मिश्र व अज्ञात व्यक्ति, सर्वेश कुमार शुक्ल को चाकू से वार कर घायल अवस्था में कार से उतार कर 3,80,000 रुपये लेकर भाग गये थे । उक्त घटना के संबंध में वादी वीरेन्द्र कुमार शुक्ल (घायल के चाचा) पुत्र देवी प्रसाद शुक्ल निवासी ग्राम पूरे पराग पाण्डेय डीघा गोपालपुर थाना जामो जनपद अमेठी द्वारा दी गयी I

तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 224/24 धारा 309(6), 109 बीएनएस थाना जगदीशपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा टीमों का गठन कर आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये थे ।

जिस क्रम में 25 जुलाई को घटना में शामिल 02 अभियुक्तों देवराज सिंह व शुभम मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था व 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस निगरानी में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई थी एवं कब्जे से लूट के 01 लाख 42 हजार रुपए नकद, लूट के रुपए से खरीदे गये विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (कीमत 46,797 रुपए) व घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा चुकी है ।

मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा था  I शनिवार को धीरेन्द्र कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर मय हमराही व उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद अमेठी मय हमराही को चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना से संबंधित अभियुक्त अनिल मिश्र सुलतानपुर-लखनऊ हाइवे के जायस मोड़ के पास मौजूद है I

उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर अभियुक्त अनिल कुमार को पकड़ने का प्रयास किया गया तो आरक्षी विकास को धक्का देकर भागने लगा । जिसे पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से घेर कर समय करीब 09:50 बजे दिन में पकड़ लिया गया ।

जामा तलाशी से अभियुक्त अनिल कुमार के कब्जे से लूट का 1,70,000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल फोन व 01 अदद रक्त युक्त गमछा बरामद हुआ ।

अभियुक्त ने  कैसे दिया घटना को अंजाम 

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अनिल मिश्र ने बताया कि मैं और मेरा नाबालिक साथी दोनो अच्छे दोस्त है । हम दोनो लोगों ने सर्वेश शुक्ला जो एसबीआई बैंक का फ्रेंचआईजी चलाते हैं और अक्सर रुपये लेकर आया जाया करते थे, उनकी हत्या करके रुपये लूटने की योजना बनाये थे ।

इसी योजना के तहत 22 जुलाई को हम दोनों लोग सर्वेश शुक्ला को फोर्ड फिगो कार संख्या यूपी 32 डीवी 5077 में बैठाकर एसबीआई जगदीशपुर बैंक से पैसा निकालकर वापस आते समय महमदपुर के पास मेरे नाबालिग साथी ने सर्वेश शुक्ला का गमछे से गला दबा दिया और मैं चाकू मारकर घायल कर दिया एवं उन्हे मरा हुआ समझ कर कार से फेंककर 3,80,000 रुपये लेकर भाग गये थे ।

पुलिस के पकड़े जाने के डर से भागते समय अपनी फोर्ड फिगो कार संख्या यूपी 32 डीवी 5077 को रामशाहपुर नहर पुलिया के पास छोड़ दिया था । योजना के तहत मेरा भांजा शुभम अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर हम लोगों को जनपद सुलतानपुर बिजेथुआ महाबीरन के पास ले जाकर छोड़ दिया था ।

योजना के तहत ही लूट के रुपयों में से 50,000 रुपये देवराज को मुकदमें की पैरवी हेतु व अपने भान्जे शुभम को सहयोग के लिए 22,000 रुपये दिये थे । बरामद रुपये, चाकू व मोबाइल फोन उसी घटना से संबंधित है ।

खुलासा टीम को एसपी ने किया पुरस्कृत

घटना का अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »