Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

आखिर करना पड़ा मजदूरों को थाने पर हंगामा !

1 min read

REPORT BY MADHAV BAJPAYEE

AMETHI NEWS I 

थानाक्षेत्र के जौदिलमऊ गांव में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहे वृहद गौ संरक्षण केंद्र विवादों में फंसता जा रहा है।निर्माणाधीन गो संरक्षण केंद्र में कार्यरत मजदूरों को मजदूरी न मिलने और मजदूरी मांगने पर सुपरवाइजर द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है।

मजदूरी न मिलने से नाराज राजगीर व एक दर्जन मजदूरों ने सोमवार को थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए थाने में शिकायती पत्र देकर मजदूरी दिलवाए जाने की मांग की है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। सोमवार को वृहद गो संरक्षण केन्द्र पर काम करने वाले कई मजदूरों ने थाने पर पहुंचकर प्रभारी थानाध्यक्ष को तहरीर दिया।

लीलावती, गुड्डा, रूबी, माधव प्रसाद, रामसजीवन, सुनीता आदि मजदूरों का आरोप है कि तीन-चार माह से वह सब गो संरक्षण केन्द्र में श्रमिक के रूप में काम कर रहे हैं। मजदूरी मांगने पर हजार पांच सौ रुपए पकड़ा दिए जाते हैं।बताया कि यूपीसीएलडीएफ की कार्यदायी संस्था शुभ मंगल ट्रेडर्स गोरखपुर के ठेकेदारों द्वारा उन्हें मजदूरी नहीं दी जा रही है।

रविवार को जब उन लोगों ने रक्षाबंधन के लिए सुपरवाइजर से मजदूरी मांगी तो उसने महिला श्रमिक से अभद्रता की और भगा दिया। मजदूरों का कहना है कि घर की जिम्मेदारी उन्हीं पर है।सोमवार को दूसरे श्रमिक काम पर लगा दिए।

मजदूरों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।जबकि ठेकेदार के अनुसार मेट को भुगतान किया जा चुका है।  इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रामसिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 

शॉर्ट सर्किट से घर मे लगी आग, गैस सिलेंडर फटा 

जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे पांडे मजरे मांझगांव में देर रात बड़ा हादसा टल गया जहां शॉर्ट सर्किट से घर मे आग लगने के बाद सिलेंडर में विस्फोट हो गया।हादसे में घर की छत उड़ गई और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

गनीमत रही कि जिस समय विस्फोट हुआ उस समय घर के सभी सदस्य घर के बाहर सो रहे थे।फिलहाल ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के माझगांव पूरे पांडेय गांव का है जहाँ देर रात गांव के रहने वाले समर बहादुर यादव पुत्र राम सजीवन के घर मे शार्ट सर्किट से आग लग गई।

आग ने घर के रखे सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया जिसके बाद उसमे विस्फोट हो गया।विस्फोट से मकान की छत उड़ गई और घर मे रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।बड़ी संख्या में पहुँचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जिस समय ये हादसा हुआ उस समय समर बहादुर अपने खेत पर सो रहा था जबकि पत्नी शिव देवी लवने 6 बच्चों के साथ घर के बाहर सो रही थी।अगर परिवारीजन घर के बाहर न सो रहे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।घर मे सिंर्फ एक ही कमरा था इस कारण सभी बाहर ही सो रहे थे।

पीड़ित समर बहादुर ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से घर मे आग लगी जिसके बाद विस्फोट हो गया।आग से घर की सारी गृहस्थी और रुपए पैसे जलकर।राख हो गये।करीब तीन से चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »