इंडियन बैंक ने स्वाधीनता दिवस की 78वीं वर्षगाँठ पर खोले 78 एटीएम
1 min read

REPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
इंडियन बैंक प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैंक के स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। बैंक की स्थापना भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 15 अगस्त 1907 को एक स्वदेशी बैंक के रूप में की गई थी|
बैंक की 118 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर कार्यपालक निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह ने लखनऊ के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्थापित 78 नए एटीएम का उद्घाटन लखनऊ मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की उपस्थिति में किया। जिससे ग्राहकों को धन निकासी की बेहतर से बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके।
कार्यपालक निदेशक ने बैंक के डिजिटल माध्यमों के द्वारा मिल रहे विभिन्न सुविधाओं के संबंध में भी ग्राहकों को विस्तारपूर्वक बताया जिसका लाभ ग्राहक घर बैठे अपने फिंगर टिप से उठा सकते हैं |
श्री सिंह ने बताया कि इंडियन बैंक आज तकनीक की सहायता से त्वरित सेवा देने में सक्षम है|इस अवसर पर अंचल प्रबंधक लखनऊ प्राणेश कुमार एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।