श्रीमती रवि सेवा केंद्र ने ट्रॉमा सेंटर में तीमारदारों को वितरित किए दूध के पैकेट
1 min readREPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS I
सावन का महीना चल रहा है I महादेव के मंदिरों में दिन भर दूध से रुद्राभिषेक किया जा रहा है I ऐसे में नर नारायण को दूध बांटने का श्रीमती रवि चावला सेवा केंद्र ने संकल्प लिया । इसकी शुरुआत आज केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों के तीमारदारों से की गई।
जिसके अंतर्गत तीमारदारों को पानी की बोतल ,खाने के लिए बिस्कुट ,फल तथा पहली बार दूध के पैकेट भी बांटे गए I जिसमें प्रमुख भूमिका यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने निभाई।
रवि सेवा केंद्र के संयोजक अमित कुमार के मुताबिक सावन के महीने में दूध से देवालय में अभिषेक करना बहुत पुण्य कार्य है। ऐसे में यह प्रेरणा हुई कि मरीज व उनके तीमारदार खासकर बच्चों को दूध की बहुत जरूरत होती है इसलिए चिकित्सालय में दूध के वितरण का कार्य आज से शुरू किया।
यूनियन बैंक में कार्यरत वीरेंद्र कुमार वरिष्ठ प्रबंधक जो खुद भी सामाजिक सेवा कार्यों में आगे रहते हैं I उन्होंने भी श्रीमती रवि सेवा केंद्र के इस पुण्य कार्य में अपना योगदान करने की पहल की। और संस्था की अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई।
इसी क्रम में आज केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर परिसर में रैन बसेरे में रहकर अपने गंभीर मरीजों का इलाज करा रहे व उनके साथ रुके छोटे बच्चों को दूध के फुल क्रीम वाले पैकेट और पीने के पानी की बोतल, बिस्किट व फल आदि का वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में तीमारदारों ने लाभ उठाया।
श्रीमती रवि सेवा केंद्र संयोजक अमित कुमार ने बताया कि प्रत्येक रविवार को केजीएमयू परिसर में वितरण कार्यक्रम हो रहा है I साथ ही स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भी केजीएमयू में मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए खाने-पीने के साथ दूध का भी वितरण किया जाएगा।