जनपद स्तरीय अमेठी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
आज जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में आयोजित जनपद स्तरीय अमेठी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा कविता, भाषण, गायन, नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए I
तीन सहायक शोध अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने वितरित किए नियुक्ति पत्र
मिशन रोजगार के अंतर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद अमेठी के लिए चयनित तीन सहायक शोध अधिकारियों को आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने नियुक्ति पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। मिशन रोजगार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व अन्य विभागों के 1036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वितरित किए और जनपद में जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किया गया।
जिसमें जनपद अमेठी के लिए चयनित तीन सहायक शोध अधिकारियों क्रमशः अशोक कुमार, निशा पासी व धर्मेंद्र सिंह को जिला पंचायत अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। नियुक्ति पत्र पाकर नवचयनित सहायक शोध अधिकारियों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा कहा कि शासकीय सेवा का जो कार्य उन्हें मिला है उसे पूरी ईमानदारी वह पारदर्शिता के आधार पर करें।
पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ कार्यालय से निकली गई तिरंगा वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निकली गई तिरंगा वाहन रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा जरूर फहराएं और हर घर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अभियान को सफल बनाने में भागीदार बने।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन सामान्य को तिरंगा झंडा वितरित किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत वन स्टॉप सेंटर अमेठी द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
शासन के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि आज जनपद अमेठी के श्री शिव महेश इन्टर कॉलेज, गौरीगंज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सैकड़ों बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक अभियान में प्रतिभाग किया एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, वन स्टाप सेन्टर योजना, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, स्पॉन्सरशिप योजनाएं, 181-महिला हेल्पलाइन नम्बर के बारे में वन स्टाप सेन्टर के मैनेजर गायत्री देवी द्वारा जानकारी प्रदान किया गया।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर की सेन्टर मैनेजर गायत्री देवी, श्री शिव महेश इन्टर कॉलेज गौरीगंज की प्रधानाचार्या अमिता मिश्रा सहित विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित रही।