विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का किया गया आयोजन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
देश के बंटवारे के दौरान नफरत और हिंसा की वजह से लाखों लोगों ने संघर्ष किया और बलिदान दिया उन्हीं की याद याद में आज 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। भारतीय इतिहास के काले अध्यायों में से एक अध्याय भारत विभाजन की त्रासदी है जिसने भारत के दो टुकड़े कर हर भारतीय को गहरा आघात पहुंचाया I
जिसने सदियों से कायम सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक एकजुटता को पल भर में खंडित कर दिया, भारत विभाजन की इस त्रासद स्मृति के बारे में वर्तमान पीढ़ी को बताने और उसके दुष्परिणामों को संज्ञानित करने के लिए शासन द्वारा भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन देश के विभिन्न भागों में किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जनपद अमेठी में जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसे उपस्थित अधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने देखा।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व छात्र-छात्राओं द्वारा विभाजन के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन धारण किया गया। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर डीपीआरसी में अभिलेख एवं पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया
प्रदर्शनी में विभाजन संबंधित चित्रण को बहुत ही सूक्ष्मता से पोस्टर के माध्यम से से दर्शाया गया। इस अवसर पर बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस से संबंधित रंगोली बनाई गई, एक संदेश देश के नाम हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, बीएसए संजय तिवारी, डीआईओएस डॉ राजेश द्विवेदी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र मिश्र, डीपीआरओ मनोज त्यागी सहित अन्य अधिकारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।