हादसे को दावत देता एनआरएलएम कार्यालय, जर्जर स्थिति से कर्मचारी परेशान
1 min readREPORT BY PARDEEP KUMAR PANDEY
GAJIPUR NEWS I
जनपद के विकासखंड मुहम्मदाबाद अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का कार्यालय की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है, अगर समय से मरम्मत नहीं हुआ हादसा भी हो सकता है I
बिल्डिंग की जर्जर हालत के कारण जब वर्षा होती है तो छत से पानी टपकता है।जिससे पूरा कार्यालय वर्षा के जल से परिपूर्ण हो जाता है। कार्यालय के छत और दीवार का प्लास्टर जो इस बात का संकेत है कि कभी भी भवन खतरा कर सकता है ।
दूसरी विशेष बात है कि इस कार्यालय में कुल 6 कर्मचारी कार्यरत है, किंतु वर्तमान समय में मात्र दो कर्मचारी काम करते हैं और चार कर्मचारियों का पद रिक्त है। कार्यरत कर्मचारियों के अनुसार शेष चार कर्मचारियों का कार्य इन्हीं दो कर्मचारियों को करना पड़ता है।
लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए उस भवन में कार्य करना जोखिम उठाने का काम है। विगत दिनों वहां कार्यरत एक कर्मचारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के सिर पर प्लास्टर टूट कर गिर गया ।
सौभाग्य यह था कि वह दूर गिरा अन्यथा उस कर्मचारियों को चोटिल होने से बचाया नहीं जा सकता था। कुल मिलाकर इस भवन की स्थिति काफी जर्जर अवस्था में है।
बोले जिम्मेदार अधिकारी
भवन की स्थिति के बारे में खंड विकास अधिकारी से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण होना है। उस समय इस कार्यालय को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।