जिलाधिकारी ने किया विभिन्न जगहों पर किया औचक निरीक्षण
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अमेठी का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर में गंदगी देख कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यालय परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही अभिलेखों के सुव्यवस्थित ढंग से रखरखाव के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यालय में उपस्थित पटेल सहायकों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की बिल्डिंग में ऊपर के कमरे जो मौके पर खाली पाए गए I
उनमें जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय तथा परियोजना अधिकारी डूडा के कार्यालय को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इस मौके पर राकेश कश्यप, अमरनाथ मिश्रा सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा I
जायस रजबहा में पानी संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज शारदा सहायक खंड 41 अमेठी के अंतर्गत ग्राम सरैया दुबान के पास जायस रजबहा में पानी संचालन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड 41 मनीष रंजन ने बताया की जायस रजबहा की कुल लंबाई 58.400 किमी है तथा शीर्ष डिस्चार्ज 467.00 क्यूसेक हैं I
जबहा के इस रीच पर बेड की चौड़ाई 6.10 मी0, फुल सप्लाई डेप्थ 0.83 मी0 तथा डिस्चार्ज 73.650 क्यूसेक है, खरीफ फसल 1432 के समय नहर में पानी संचालन के दौरान रजबहा के निरीक्षण स्थल पर पानी सिंचाई हेतु नहीं पहुंच पाया है I
जिलाधिकारी द्वारा पूछने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व नहर संचालन में जायस रजबहा के किमी 36.150 तक ही पानी पहुंचा है एवं निरीक्षण स्थल तक दिनांक 11 अगस्त 2024 तक या उससे पहले पानी पहुंच जाएगा I
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा रजबहा पर स्थित कुलाबे का भी निरीक्षण किया गया एवं उसके साफ सफाई के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता शारदा सहायक खंड 41 संजय कुमार, अवर अभियंता शारदा सहायक खंड 41 रवि प्रकाश, जायस रजबहा जल उपभोक्ता समिति के रामफेर मौर्य सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय ककवा का किया आकस्मिक निरीक्षण
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड अमेठी अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय ककवा का आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय में पढ़ाई व्यवस्था सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया एवं संबंधित शिक्षक गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली तथा उपस्थित शिक्षकों से बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाने के निर्देश दिए I