29 सितम्बर को अमेठी में स्मृति इरानी
1 min readकेन्द्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी जी का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम 29 सितम्बर दिन गुरूवार को होना सुनिश्चित हुआ है। केन्द्रीय मंत्री प्रातः 10ः45 बजे मुसाफिरखाना कादूनाला भाले सुल्तान शहीद स्मारक स्थल पहुॅचेगी। जिसके उपरान्त सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत किसान मोर्चा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण और भाले सुल्तान कार्यक्रम में सम्मिलित होगी। उसके उपरान्त केन्द्रीय मंत्री अपरान्ह् 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर गौरीगंज में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी। उसके पश्चात अपरान्ह् 01ः05 बजे जिला पंचायत रिर्साेस सेन्टर, सैंठा रोड़ गौरीगंज का लोकापर्ण करेंगी। तत्पश्चात् अपरान्ह् 02ः35 बजे मॉ शारदा गिरि गौशाला कटरा फूलकुॅवर अमेठी पहुॅचेगी जहॉ पर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत किसान मोर्चा द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होगी। तदोपरान्त अपरान्ह् 04ः00 बजे त्रिभुवन सिंह इण्टर कालेज, त्रिसुण्डी में क्षेत्र पंचायत भादर द्वारा की जा रही विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होगी। इसके उपरान्त सांसद जी 07ः00 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी।