कांग्रेस नेता ने सांसद स्मृति इरानी को ज्ञापन देने का समय मांगा
1 min read
अमेठी। प्रदेश मे शिकायत निस्तारण मे अमेठी जिला अव्वल रहा। लेकिन युवा कांग्रेस नेता प्रांजल तिवारी ने जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक अमेठी को पत्र भेजकर सांसद अमेठी स्मृति जुबिन ईरानी से मुलाकात करने के लिए समय मांगा है ।
उन्होंने यह भी लिखा है कि मीडिया और सोशल मीडिया से सूचना मिली ।कि अमेठी सांसद श्रीमती ईरानी का भ्रमण कार्यक्रम ब्लाक भादर के साथ जिले मे प्रस्तावित है। जिनसे मुलाकात कर समस्याओ का ज्ञापन सौपना है। जिले मे कही भी मुलाकात की इजाजत चाही है। अब अमेठी प्रशासन मुलाकात करवाने के लिए समय कब दिलायेगा। समस्या जनता की है। प्रांजल ने बताया कि प्रशासन ने ज्ञापन के लिए समय देने से मना कर दिया है.I
युवा नेता ने कहा कि सड़क पर झाडी,पटरी क्षतिग्रस्त है ।नहर सूखा है। बिजली कटौती,दैवी अपदा से पीड़ित को आवास नही,सरकारी योजनाओ मे मजदूरो के बजाय मशीन से काम,मंहगाई,भ्रष्टाचार,
लहलहाती फसलो मे आवारा पशुओ की भीड,,चना,मटर,अरहर खेतो से गायब,आदि समस्याओ से जनता परेशान है। इन समस्याओं को लेकर सांसद अमेठी से मिलना चाहता था लेकिन प्रशासन मिलने की अनुमति नहीं दी है I एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जनता की समस्याओं को भी सांसद तक पहुंचाना कोई गलत बात नहीं है