भक्त ने की अनूठी कलश स्थापना
1 min read
पटना I
देश भर में नवरात्रि के अवसर पर आस्था का सैलाब हिलोरे ले रहा है I माँ दुर्गा का पूजन के लिए मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है I उद् घोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा है I देवी माँ को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह तरह के जतन करते दिख रहे हैं I भक्तों का मानना है कि माँ प्रसन्न होकर उन पर अपनी कृपा बरसाती हैं I इसी प्रकार एक भक्त ने देवी माँ को प्रसन्न करने के लिए अनूठा प्रयोग किया है I ये प्रयोग पटना के एक भक्त नागेश्वर बाबा ने देवी माँ को प्रसन्न करने के लिए अपनी ही छाती पर कलश की स्थापना की है I इस कलश की स्थापना पटना के दुर्गा मंदिर में किया है I नवरात्रि के नौ दिन मंदिर की फर्श पर लेटे हुए अपनी छाती पर कलश स्थापित किए रहते हैं I
नागेश्वर बाबा ने बताया कि मैं पिछले 26 सालों से ये कलश स्थापना कर रहा हूं I मेरा उद्देश्य है कि धर्म का कल्याण हो देश का कल्याण हो I कलश स्थापना की इस विधि पर कहा कि ये सब माता दुर्गा की कृपा से हो रहा है I