जयंती पर याद किये गये शहीद भगत सिंह
1 min readअमेठी। रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अमेठी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से भगत सिंह की जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई । गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो0 पी0के0 श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी के प्रति जैसा जुनून भगत सिंह के मन में था वैसा ही राष्ट्रीयता की भावना हर युवा में होना चाहिए। हम जब भी कोई कार्य करें राष्ट्र को पहले स्थान पर रखें। डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि भगतसिंह नास्तिक एवं समाजवाद के समर्थक थे। वे उपनिवेशवाद एवं पूंजीवाद का विरोध किया। वे ऐसा आजाद भारत चाहते थे जहां किसानों एवं मजदूरों का शोषण न हो। डॉ रणविजय सिंह ने भगतसिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगतसिंह से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। सभी के प्रति आभार गोष्ठी के संयोजक डॉ सुधीर सिंह ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ मनीषा सिंह , डॉ सीमा सिंह एवं महाविद्यालय के शिक्षक तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी का स्वागत डॉ पवन कुमार पांडेय तथा संचालन डॉ अनूप कुमार सिंह ने किया।