हिन्दी को न्यायालयों एवं कार्यालयों की भाषा बनाई जायेः डॉ.फूलकली
आज एफ.डी.डी.आई. फुरसतगंज में हिन्दी पखवाड़े का समापन समारोह सम्पन्न हुआ, इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी की प्रधानाचार्या डॉ0 फूलकली गुप्ता थीं,मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी भाषा को कार्यालयों और न्यायालयों की प्रमुख भाषा बनाया जाये तभी हिन्दी को उसके हिस्से का सम्मान मिल पायेगा। भाषा और माता अपने पुत्रों से ही सम्मान प्राप्त करती है,उन्होंने विद्यार्थियों का आहवाहन किया कि सपनों को देखना नहीं उन्हे जीना होगा तभी जीवन में सफलता मिलेगी। केन्द्र प्रभारी वरुण गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया ।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सीमा यादव, हिन्दी टंकड़ में बीरेन्द्र विक्रम सिंह विजेता रहे, विद्यार्थी वर्ग में वैष्णवी सोनल प्रथम, वैष्णवी मिश्रा द्वितीय, रिद्धी सोनकर तृतीय रहीं। इस कार्यक्रम का संचालन नलिन पाण्डेय ने करते हुये कहा कि भाषा व अर्थव्यस्था का गहरा सम्बंध है एवं भाषा का विकास व प्रभाव अर्थव्यवस्था के साथ बढ़ता है। कार्यक्रम में फैशन के विभागाध्यक्ष राजेश शर्मा, फुटवियर के विभागाध्यक्ष सुमित फर्नांडीज़, अरविंद श्रीवास्तव, मनोज विमल, प्रदीप जॉन, सीमांत शुक्ल, अफाक अली एवं संस्थान के छात्र/छात्राएंँ भारी संख्या में उपस्थित रहे।