HATHRAS INCIDENT : सांसद की मौजूदगी में कांग्रेसियों का मौन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले के जिला मुख्यालय गौरीगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद एवं पार्टी जिलाध्यक्ष की अगुआई में हाथरस हादसे में दिवंगत श्रद्धालुओं के आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को मौन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया I
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के साथ अमेठी जिला मुख्यालय के गौरीगंज बस स्टॉप पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर हाथरस में दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए मौन श्रद्धांजलि रखी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
मौन खत्म होने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि हाथरस में जो दुखद घटना घटी उसका जिम्मेदार कौन है I डबल इंजन के सरकार की गैर जिम्मेदाराना हरकत की वजह से कभी पुल गिरने से ट्रेन एक्सीडेंट भगदड़ में सैकड़ो मौते होती है I सरकार अनर्गल राग अलापने के बजाय अपने दायित्व को समझें और कार्यवाही करें I
ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करें मगर जवाब देही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं । यह दुखद बात है धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी हाथरस घटना में मृतक और घायल श्रद्धालुओं के परिवार के परिजनों का यथोचित मदद करें I
सभा समापन अवसर पर सभी कांग्रेसियों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि घायल/मृतक परिवार के परिजनों को शक्ति दे और यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ये भी रहे श्रद्धांजलि सभा में मौजूद
संगठन के ब्लॉक /न्याय पंचायत मंडल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, फ्रंटल संगठनो के साथ पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी,योगेन्द्र मिश्र,मुन्ना सिंह रवि तिवारी,प्रवक्ता अनिल सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ल,विजय पासी, शिव शंकर उपाध्याय,परमानंद मिश्र, मतीन अहमद,राजीव सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, देवेन्द्र सिंह गप्पू, बैजनाथ तिवारी,
सर्वेश सिंह, स्मपूर्णानंद,शत्रुह्न सिंह,नरेंद्र मिश्र,शकील ईदरीशी,राम प्रसाद गुप्ता,माता प्रसाद वैश्य,सबीना,दद्दन पांडेय,कुलवंत सिंह, मनीषा चौहान अध्यक्ष नगर पालिका जायस,अनुराग सिंह,सुनील सिंह डब्लू,सुनील सिंह,रामाकांती,धर्म राज बहेलिया,लतीफ,रजवाड़ी प्रसाद,कलावती मौर्य, राजकुमारी किरन देवी मौजूद रही।