एनडीआरएफ ने आपदा से बचाव के लिए किया मॉक अभ्यास
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
त्रिशुंडी स्थित इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट मे एलपीजी रिसाव से बचाव के लिए मॉक अभ्यास किया। इस मॉक अभ्यास मे एनडीआरएफ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रिसाव पर काबू पाया और घायलों को निकाल कर अस्पताल भेजने की कार्यवाही की। इस मॉक अभ्यास को एनडीआरएफ की 11वीं वाहिनी वाराणसी द्वारा संपादित किया गया।
इस मॉक अभ्यास को जिला आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ एवम इंडियन ऑयल के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट राम भवन सिंह यादव जी ने एलपीजी रिसाव की घटना के सम्बन्ध मे एनडीआरएफ की बचाव एवम राहत प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस मॉक अभ्यास मे प्लांट के प्रबन्धक यू एन त्रिपाठी, सुरक्षा प्रभारी राकेश कुमार राणा, जिला प्रशासन से आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार सिंह, उपनिदेशक कारखाना अयोध्या अनंत कुमार, होम गार्ड के प्रशिक्षित आपदा मित्र, अग्नि शमन विभाग के अग्नि शमन अधिकारी शिव दरस प्रसाद के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सम्मिलित हुए।
आपसी औद्योगिक सहयोग के अंतर्गत इंडोरामा फर्टिलाइजर, भारत पेट्रोलियम टिकरिया एवम कोका कोला प्लांट के सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया। मॉक ड्रिल की समाप्ति पर प्लांट प्रबन्धक यू एन त्रिपाठी द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।