CRIME NEWS : जमीनी विवाद में सगे भाई ने कर दी भाई की हत्या
1 min read
REPORT BY VIJAY KUMAR YADAV
AMETHI NEWS I
जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर गांव में घर के सेहन की भूमि को लेकर दो सगे भाइयों के परिवारों के मध्य हुई मारपीट में बड़े भाई राम नेवाज की मौत हो गई वही पत्नी सुषमा व पुत्र राम चरन गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है वही एहतियातन पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी है।
ऐसे हुई घटना कारित
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में राम नेवाज व राम जग दोनो सगे भाइयों के परिवारों के मध्य घर के सेहन की भूमि को लेकर शाम करीब छः बजे विवाद हो गया।विवाद के दौरान राम जग के पक्ष ने राम नेवाज़ के साथ कहासुनी के दौरान मार पीट होने लगी ।
मारपीट होते देख पत्नी सुषमा व पुत्र राम चरन भी बचाने दौड़े ।मारपीट के दौरान राम नेवाज जमीन पर गिर गए वही पत्नी सुषमा व पुत्र राम चरन को भी चोटें आईं।जिन्हे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने राम नेवाज को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दया शंकर मिश्र सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए पीड़ित परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिलाया ।मृतक के पुत्र राम चरन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित करने हुए शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
घटना का कारण- घर के सेहन की जमीन के लिए भिड़े भाई-भाई
कहा जाता है कि फसाद की जड़ जर जमीन और जोरु होती है I इन तीन कारणों में से एक जमीन इस घटना का भी कारण बन गई और घर के सामने की जमीन के लिए दो सगे भाइयों ने आपस में लड़ कर खून के रिश्ते को भी कलंकित करने का काम किया I एक भाई ने अपने ही दूसरे भाई की हत्या कर डाली I राम जग व रामनेवाज सगे भाई थे दोनों परिवारों में अच्छा तालमेल भी था ,रिश्ते काफी मधुर थे I
किंतु कुछ समय पहले सड़क के किनारे की जमीन को लेकर दोनों में विवाद हुआ I राम नेवाज ने भूमि की पैमाइश कर कर अपने हिस्से की जमीन पर बाउंड्री वॉल बना लिया I जब राम जग अपने हिस्से की जमीन पर सीमांकन करना शुरू किया तो दूसरे पक्ष ने आपत्ति शुरू कर दिया I जो घटना का कारण बन गई ।
परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
थानाध्यक्ष दया शंकर मिश्र ने बताया कि परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।घटना में शामिल लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।