शिक्षकों को आर्थिक मजबूती प्रदान करना ही, कर्मचारी सहकारी समिति का लक्ष्य- धीरेन्द्र प्रताप सिंह
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
बेसिक शिक्षा परिषद वेतनभोगी कर्मचारी सहकारी समिति लिमिटेड गौरीगंज ,अमेठी की अति आवश्यक बैठक सोसायटी कार्यालय (कलेक्ट्रेट रोड) गौरीगंज -अमेठी पर सभापति/अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सचिव रमा कान्त मौर्य ने सोसायटी की उपलब्धि व नवीन क्रिया कलापों से सभी संचालकों को अवगत कराया।
सोसायटी को सी बी एस कराकर बैंक से लिंक कराने सोसायटी को और अधिक पारदर्शी बनाये जाने के लिए सबके सहयोग के लिए अनुरोध किया।उप सभापति अब्दुल रसीद ने सोसायटी के नियमित कार्यों व उपलब्धियों के लिए सभी की सराहना एवं प्रशंसा किया।
संचालक अतुल श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों को सोसायटी की पासबुक प्रदान करने हेतु प्रस्ताव किया, जिससे सभी सदस्यों को अपने वार्षिक जमा धनराशि एवं ऋण कटौती की जानकारी मिल सके। सभापति/अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी संचालकों द्वारा दिए गए प्रस्तावों सम्मान करते हुए, पासबुक, सोसायटी को सी बी एस कराकर सभी खातों को बैंक लिंक कराने हेतु साफ्टवेयर क्रय करके सभी सदस्यों को पासबुक उपलब्ध कराने हेतु सचिव व सहायक सचिव को निर्देशित किया।
धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया इस सुविधा से सभी के मोबाइल पर प्रतिमाह कटौती की पूर्ण जानकारी प्राप्त होती रहेगी। सभापति ने सभी संचालकों, सचिव, सहायक सचिव,बैंक प्रतिनिधि व संगठन के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि 15 अगस्त 2024 तक सोसायटी के सदस्यों की संख्या 650 से 1100 करायें, जिससे सोसायटी के सदस्यों को अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जा सके।सभी संचालकों को 50-50 सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करने हेतु प्रेरित करने हेतु अनुरोध किया।
बैठक में संरक्षक दादा सुरेन्द्र बहादुर सिंह जी, संस्थापक शीतला प्रसाद सिंह,श्रीराम सोनी – बैंक प्रतिनिधि,संचालकों में जयराम कनौजिया,राम कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह,शशि कुमारी सिंह, अमृता जायसवाल एवं कम्प्यूटर आपरेटर सतीश कुमार उपस्थित रहे।